कमलनाथ के बीजेपी में जाने का दावा गलत, पुराना है मोहन यादव से मुलाकात का वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का दावा कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में इसे गलत पाया.
कांग्रेस नेता कमलनाथ के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है. यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत है. सीएम मोहन यादव के साथ वायरल उनकी तस्वीर भी पिछले साल की है. दिसंबर 2023 में मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ समेत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीते दिनों वह दिल्ली पहुंचे तो सुगबुगाहट और तेज हो गई. हालांकि कमलनाथ और बीजेपी की तरफ से कोई घोषणा न होने पर अटकलें कमजोर पड़ने लगीं. वहीं बुधवार (21 फरवरी) को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से 1500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है जिसे पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी.
फेसबुक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की बीजेपी जॉइन, बीजेपी जॉइन करते ही मोहन यादव से मिलने पहुंचे.'
इसका आर्काइव लिंक यहां देखें
इसी तरह कुछ और पोस्ट में भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
फैक्ट चेक
हमने गूगल पर रिलेटेड कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो कमलनाथ से जुड़ी कई हालिया रिपोर्ट्स मिलीं. इसमें कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी. पिछले दिनों कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली भी आए थे.
एनडीटीवी ने न्यूज एजेंसी भाषा के हवाले से लिखा कि 17 फरवरी को कमलनाथ दिल्ली पहुंचे थे और यहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की भी अटकलें थीं. हालांकि न ही मुलाकात की तस्वीर सामने आई और न ही कोई आधिकारिक घोषणा हुई.
इस बीच 20 फरवरी को कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक में वर्जुअली शामिल हुए. इस मीटिंग में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई. इससे कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का संशय खत्म होने लगा.
हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें पिछले साल दिसंबर महीने मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. वन इंडिया के अनुसार, मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता और सीएम चुने जाने पर कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी. कमलनाथ ने मोहन यादव को बधाई दी थी.
इस न्यूज रिपोर्ट में हमें समाचार एजेंसी एएनआई का पोस्ट मिला. इसमें कमलनाथ और मोहन यादव की मुलाकात की वही फुटेज शामिल है जो वायरल वीडियो में भी है. यह वीडियो 12 दिसंबर 2023 का है.
एएनआई ने एक और वीडियो भी शेयर किया जिसमें मोहन यादव से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि वह उन्हें बधाई देने आए थे.
हमने कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस पर बात की. उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा, 'ऐसे जो भी वीडियो चलाए जा रहे हैं, वह गलत हैं. कमलनाथ जी ने बीजेपी जॉइन नहीं की है.'