कमलनाथ का एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का झूठा दावा वायरल
बूम को कमलनाथ के मीडिया प्रभारी ने बताया "न ही कमलनाथ से किसी ने इस्तीफ़ा मांगा है और न ही उनके इस्तीफ़ा देने की कोई बात हुई है. अभी कमलनाथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं."
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एमी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिये जाने का झूठा दावा काफ़ी वायरल हो रहा है. यूज़र्स मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार से जोड़कर देखते हुए इस दावे को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि कमलनाथ के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. बूम को कमलनाथ के मीडिया प्रभारी ने बताया "न ही कमलनाथ से किसी ने इस्तीफ़ा मांगा है और न ही उनके इस्तीफ़ा देने की कोई बात हुई है. अभी कमलनाथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं."
ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट गई. कांग्रेस को चुनाव में मिली हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने कहा कि हम इस लोकतांत्रिक प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के मतदाताओं के जनादेश को स्वीकार करते हैं.
इसके बाद दिसम्बर 05, 2023 को कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की. आजतक ने दिसम्बर 06, 2023 को प्रकाशित अपनी एक न्यूज़ रिपोर्ट में लिखा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की." आजतक ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बैठक के बाद आलाकमान ने मध्य प्रदेश में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कमलनाथ को निर्देश दिए हैं.
न्यूज़ वेबसाइट InKhabar ने अपने फे़सबुक पेज पर ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए लिखा, "कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया."
मीडिया आउटलेट Bharat 24 ने भी अपने X अंकाउट पर लिखा, "मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा"
एक यूज़र ने फे़सबुक पर लिखा, " ब्रेकिंग, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है. पार्टी हाईकमान जल्द ही नये अध्यक्ष पर फैसला करेगी."
कई अन्य यूज़र्स ने भी फे़सबुक और प्लेटफॉर्म X पर यह यह दावा शेयर किया है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि कमलनाथ के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की खबर पूरी तरह फ़र्ज़ी है. बूम को कमलनाथ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि "न ही कमलनाथ से किसी ने इस्तीफ़ा मांगा है और न ही उनके इस्तीफ़ा देने की कोई बात हुई है. अभी कमलनाथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं."
दावे की पड़ताल के लिए हमने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक X अंकाउट को देखा. हमें इस दावे से सम्बंधित दिसम्बर 07, 2023 की पोस्ट मिली. जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के हवाले से इस ख़बर का खण्डन करते हुए लिखा गया, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के इस्तीफ़े देने संबंधी खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है"
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी अपने X अंकाउट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं"
हमने कमलनाथ के मीडिया प्रभारी पियूष बबेले से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि "न ही कमलनाथ से किसी ने इस्तीफ़ा मांगा है और न ही इस्तीफ़ा देने की कोई बात हुई है. कमलनाथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं." उन्होंने आगे कहा कि "कुछ ही समय में लोकसभा का चुनाव होना है अगर हम अभी पार्टी के लिए नए अध्यक्ष, नए महामंत्री बनाएंगे तो चुनाव कब लड़ेंगे."
एडिटर्स नोट : कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को कमलनाथ के स्थान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.