आजतक के लोगो के साथ बीजेपी वाली ड्रेस में ज्योति मल्होत्रा की AI जनरेटेड तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से बनाई गई है. हाइव मॉडरेशन के मुताबिक यह तस्वीर 99 फीसदी AI जनेरेटेड है.



न्यूज आउटलेट आज तक के लोगो के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उन्हें बीजेपी की कैप और स्कार्फ पहने हुए दिखाया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर एआई जनेरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन के मुताबिक, यह तस्वीर 99 प्रतिशत एआई जनेरेटेड है.
हरियाणा के हिसार में रहने वाली यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने का आरोप है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ज्योति Travel with Jo नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.32 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसी संदर्भ में ज्योति मल्होत्रा की यह तस्वीर शेयर की गई है.
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ज्योति तुम गद्दारी करो.. बीजेपी तुम्हारे साथ है.'
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में आजतक का लोगो मौजूद है हालांकि हमें आजतक के सोशल मीडिया हैंडल (एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली.
न्यूज आउटलेट ने यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप की रिपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए, हालांकि उनमें से कोई भी पोस्ट वायरल ग्राफिक से मेल नहीं खाता है.
Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार.
— AajTak (@aajtak) May 17, 2025
जानकारी के मुताबिक 2023 में कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से… pic.twitter.com/h1jIPPaWhy
हमें तस्वीर को गौर करने से देखने पर इसके एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर भी चेक किया. इसके मुताबिक यह तस्वीर 99.9 प्रतिशत एआई जनरेटेड है.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने आजतक की सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया जिन्होंने तस्वीर के एडिटेड होने की पुष्टि की.