JMM में वापसी के दावे से भाजपा नेता चंपाई सोरेन का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि चंपाई सोरेन का यह वीडियो 2 फरवरी 2024 का है. तब वह राज्य के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता थे.
झारखंड चुनाव में जीत के बाद 28 नवंबर 2024 को हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस बीच सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता चंपाई सोरेन अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में दोबारा घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
इसी साल अगस्त महीने में उन्होंने जेएमएम का साथ जोड़ भाजपा का दामन थामा था. वह हालिया झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सरायकेला सीट से चुनाव भी जीते हैं.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से 56 सीटें इंडिया गठबंधन के हिस्से आईं. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले इस गठबंधन ने 41 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और हेमंत सोरेन ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
वायरल वीडियो न्यूज एजेंसी ANI का है, जिसमें चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, "हम राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेंगे...वे (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे...'
एक्स पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एल. पी. सिंह ने चंपाई सोरेन के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'घर वापसी को बेताब पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन. भाजपा को बहुत कम समय में ठोकर मारने वाले नेता बनने जा रहे हैं. JMM छोड़कर भाजपा में चले थे और अब वापस JMM में आना चाहते हैं. JMM को वापसी पर स्वागत करना चाहिए.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स के एक अन्य वेरिफाइड यूजर संदीप खासा ने भी इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो पुराना है
हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से एएनआई के इस मूल वीडियो की तलाश की. हमें एएनआई और न्यूज 24 के एक्स हैंडल पर 2 फरवरी 2024 का शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इसमें देखा जा सकता हैं कि चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन की योजनाओं की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
चंपाई सोरेन तब झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ थे
मालूम हो कि तब चंपाई सोरेन की राज्य के मुख्यमंत्री थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ थे. दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था.
उस वक्त 5 फरवरी 2024 से झारखंड में राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू होने वाली थी, जिसमें चंपाई सोरेन ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वायरल वीडियो 2 फरवरी का है, उसी दिन उन्हें झारखंड के सीएम तौर पर चुना गया था. वह 3 जुलाई 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
इसके बाद चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ दिया और 30 अगस्त 2024 को हिमंत बिस्व सरमा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. हालांकि हमें फिलहाल की ऐसी भी कुछ खबरें मिलीं, जिसमें चंपाई सोरेन की घर वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं.
पुराने वीडियो को शेयर कर फैलाई जा रही अफवाह: चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन ने अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने आधिकारिक एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया, "पुराने वीडियो को शेयर कर मेरे बारे में भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं."