झारखंड चुनाव के बीच बाबूलाल मरांडी ने नहीं की पीएम मोदी की आलोचना
Jharkhand Assembly Elections 2024: बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है, तब बाबूलाल मरांडी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है. तब बाबूलाल मरांडी बीजेपी के साथ नहीं थे.
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी के मद्देनजर बाबूलाल मरांडी का यह पुराना वीडियो वायरल है.
बाबूलाल मरांडी वीडियो में क्या कह रहे हैं?
लगभग एक मिनट के इस वीडियो वह कहते दिख रहे हैं, "मोदी जी ने जितना इस देश की जनता के समक्ष 2014 में घोषणाएं की थीं. उन सब को तो उन्होंने पूरा नहीं किया. अब तो समाज को आपस में लड़ा रहे हैं. हिंदू-मुसलमानों के बीच में. कभी गाय के नाम पर, कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर, कभी धर्मांतरण के नाम पर, कभी लव-जिहाद के नाम पर. इस काम के लिए सरकार लोगों ने नहीं बिठाई थी."
वह आगे कहते हैं, "इस देश के प्रधानमंत्री.. देश की सरकार गरीबों के साथ इतना क्रूर मजाक करेगी तो ऐसे व्यक्ति को कौन वोट देगा. जो वोट देगा समझिए वो आदमी सबसे गया-बीता होगा.... हम तो कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहे तो अगले 5 साल में भारत पाकिस्तान बन जाएगा..."
क्या है वायरल दावा?
सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने इस वीडयो को शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी जी और भाजपा के बारे में वर्तमान भाजपा झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल जी ने बोला है तो सच ही बोला होगा....'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इसके अलावा सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'भाजपा के झारखंड अध्यक्ष सच बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि अगर मोदी जी पांच साल और प्रधानमंत्री रहे तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर रोज दंगा फसाद होगा.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
झारखंड चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की आलोचना के दावे से बाबूलाल मरांडी का वायरल वीडियो बूम की जांच में पुराना पाया गया है. तब बाबूलाल मरांडी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे.
पुराना है वायरल वीडियो
हमने पड़ताल के दौरान पाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने आधिकारिक एक्स पर इस वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 के समय भी अप्रैल-मई में शेयर किया था. इससे साफ था कि बाबूलाल मरांडी ने ये बयान हाल के दिनों में नहीं दिया है.
फेसबुक पर संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो को साल 2023, 2022, 2020 में भी शेयर किया गया है. यानी यह वीडियो पहले से ही इंटरनेट मौजूद है.
इसी दौरान हमें एक पत्रकार अशोक गोप द्वारा 2018 में शेयर किया गया वीडियो का ब्रीफ वर्जन और मूल वीडियो मिला. वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने अशोक गोप से संपर्क किया.
अशोक गोप ने बूम से की गई बातचीत में बताया, "यह वीडियो साल 2018 का है. तब बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं बल्कि विपक्ष में थे."
अशोक ने बूम को यह भी बताया कि ये इंटरव्यू उन्होंने रांची स्थित झारखंड विकास मोर्चा के कार्यालय में लिया था. तब अशोक एपीएन न्यूज के लिए काम करते थे.
बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय
बाबूलाल मरांडी साल 2018 में झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष थे. हालांकि उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1991 में बीजेपी के साथ ही हुई थी, इसी क्रम में साल 2000 में वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री भी बने. फिर उन्होंने 2006 में बीजेपी से अलग होकर झारखंड विकास मोर्चा नाम की अपनी पार्टी बनाई. साल 2020 में उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी के साथ विलय कर लिया. फिलहाल वह बीजेपी झारखंड के अध्यक्ष हैं.