झारखण्ड में लॉकडाउन लगने के दावे से हेमंत सोरेन का वायरल ट्वीट फ़र्ज़ी है
झारखण्ड के मुख्यमंत्री ऑफिस ने ट्वीट कर इस वायरल ट्वीट को फ़ेक बताया और कहा कि ऐसी घोषणा नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से एक फ़ेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसमें कहा जा रहा है कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार राज्य में 6 दिसंबर से 1 जनवरी तक लॉकडाउन लगाने जा रही है. इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अब तक सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है.
क्या वोट नहीं देने पर आपके अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये? फ़ैक्ट चेक
झारखंड में ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट को लेकर सरकार ने कुछ फ़ैसले लिये हैं. प्रभात खबर की एक रिपोर्ट में मुताबिक़ सरकार ने 3 नवंबर से 30 नवंबर के बीच बाहर से झारखंड आये लोगों को 15 दिन क्वारंटीन निगरानी में रखने के निर्देश दिये हैं. आदेश के मुताबिक़ कोई भी व्यक्ति अगर झारखंड में बाहर से आता है तो उसे अपनी कोविड रिपोर्ट देनी होगी. इसके अलावा सरकार ने राज्य में टीकाकरण की गति में तेज़ी की है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नाम से वायरल वीडियो का सच क्या है?
वायरल ट्वीट के टेक्स्ट में लिखा है, "मेरे झारखंड वासियों आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वोरिएंट आया है जिसका नाम ओमिक्रोन है. आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लोकडाउन लगने वाला है. 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक स्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट आंगनबाड़ी धर्म स्थान पार्क सब बंद रहेंगे और सारे एग्ज़ाम कैंसिल अगर कहीं ज़रूरी काम से जाना है तो ई-पास लगेगा सुरक्षित रहें। घर में रहें. #stayhome #staysafe #jharkhandsarkar."
फ़ेसबुक पर ट्वीट का ये स्क्रीनशॉट बहुत वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल ट्वीट को ध्यान से पढ़ा तो प्रथमदृष्ट्या ही ये ट्वीट फ़र्ज़ी लगा क्योंकि इस ट्वीट में भाषाई अशुद्धियाँ और इसके लिखने तरीक़ा बिल्कुल ग़लत था.
झारखंड में लॉकडाउन लगने के दावे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से वायरल इस फ़र्ज़ी ट्वीट के स्क्रीनशॉट का खंडन खुद मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया है. मुख्यमंत्री ऑफिस ने ट्वीट कर इस वायरल ट्वीट को फ़र्ज़ी बताया है.
क्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर केशव प्रसाद मौर्या को फटकार लगाई? फ़ैक्ट चेक
उन्होंने लिखा कि, "माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से वायरल ये ट्वीट फ़र्ज़ी है. ये बार बार दुहराया जा रहा है कि झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. झारखंड पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी.
बूम ने झारखंड में लॉकडाउन लगने से संबंधित तमाम मीडिया खबरें भी खंगाली लेकिन फ़िलहाल वहाँ लॉकडाउन लगने की कोई आधिकारिक ख़बर नहीं है. बूम ने वायरल ट्वीट के संबंध में झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में भी संपर्क किया. मुख्यमंत्री ऑफ़िस के सोशल मीडिया हेड अरिंदम ने बूम को बताया कि ये वायरल ट्वीट फ़ेक है और इस तरह का कोई भी निर्णय सरकार ने अभी तक नहीं लिया है.