तिरुपति देवस्थानम की पूर्व PRO के घर से आभूषण मिलने का दावा गलत है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2021 में तमिलनाडु के वेल्लोर में एक आभूषण शोरूम में हुई चोरी की बरामदी का है.
Claim
सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में आभूषणों को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह तिरुपति देवस्थानम की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी मुबीना निश्का बेगम के घर से आयकर अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए गहनों का वीडियो है.
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, 'वाईएसआर कांग्रेस जगन मोहन रेड्डी शासन के दौरान मुबीना तिरुपति देवस्थानम में जनसंपर्क अधिकारी थीं. मुबीना निश्का बेगम के घर से आयकर अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए आभूषणों की मात्रा देखें बिल्कुल भी चौंकाने वाली नहीं यह तब होता है जब हिंदू मंदिरों के प्रशासक नास्तिक होते हैं.'
FactCheck
बूम ने पाया कि यह वीडियो इससे पहले भी दिसंबर 2021 में एक फर्जी दावे से शेयर हुआ था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.
बूम को कीवर्ड सर्च से दिसंबर 2021 की द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिलीं थीं. रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के वेल्लोर शहर के मध्य में एक लोकप्रिय आभूषण शोरूम में सोने की चोरी हुई थी, जिसके एक हफ्ते बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ओडुगाथुर में कब्रिस्तान से अनुमानित 8 करोड़ रुपये के 16 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण को बरामद करके इस चोरी के मामले का पर्दाफाश किया था.
तब बूम ने वीडियो की सत्यता को जानने के लिए वेल्लोर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ADSP) के. एस. सुंदरमूर्ति से भी संपर्क किया था. उन्होंने बूम से पुष्टि की थी कि यह चोरी किए गए आभूषणों की बरामदी का वीडियो है. उन्होंने कहा था, "यह वेल्लोर के जोस अलुक्कस शोरूम में हुए चोरी का मामला है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -