Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट...
फैक्ट चेक

खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाती महिला की यह तस्वीर ईरान से नहीं है

बूम ने पाया कि यह तस्वीर कनाडा में रह रहीं ईरान की महिला शरणार्थी Melika Barahimi की है. तस्वीर ओंटारियो प्रांत के रिचमंड हिल शहर के एक पार्किंग स्थल में ली गई थी जहां वह रहती हैं.

Translated by -  Rohit Kumar
Published -  14 Jan 2026 3:05 PM IST
  • Listen to this Article
    Iran woman burning Khameneis picture with a cigarette

    ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाती एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस तस्वीर को ईरान में हो रहे हालिया विरोध प्रदर्शन की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर कनाडा में रह रहीं ईरान की महिला शरणार्थी Melika Barahimi की है. यह तस्वीर ओंटारियो प्रांत के रिचमंड हिल शहर के एक पार्किंग स्थल में ली गई थी जहां वह रहती हैं.

    गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2025 से ईरान में बड़े पैमाने पर बिजली-पानी की कटौती, महंगाई, इंटरनेट सेंसरशिप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के शासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी संदर्भ में यह तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ईरान में गहराते आर्थिक संकट को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर ईरानी महिलाओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वो सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई की तस्वीरों को आग लगाकर उससे सिगरेट जला रही हैं.’

    पड़ताल में क्या मिला:

    वायरल तस्वीर ईरान की नहीं, कनाडा की है

    बूम ने पाया कि एक्स पर वायरल इस तस्वीर के रिप्लाई में यूजर्स ने इसकी लोकेशन को मेंशन किया. यह तस्वीर कनाडा के ओंटारियो प्रांत के रिचमंड हिल इलाके के एक पार्किंग लॉट की है. हमने गूगल मैप पर इस स्थान की पुष्टि की तो इसे सही पाया.

    तस्वीर में दिख रही महिला कनाडा में शरणार्थी है

    पुर्तगाली न्यूज एजेंसी लूसा के अनुसार, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला 23 वर्षीय ईरानी शरणार्थी Melika Barahimi हैं जो कनाडा के ओंटारियो में रहती हैं. Melika ने लूसा से कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि यह तस्वीर ईरान में ली गई है.

    उन्होंने कहा, “मैंने कभी यह नहीं कहा की कि मैं ईरान में हूं. मैंने यह तस्वीर यह दिखाने के लिए क्लिक कि मैं उस शासन के खिलाफ हूं, जिससे मैं मार्च 2025 में भागकर आई क्योंकि मेरी जान खतरे में थी और मुझे कई साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. मेरा परिवार अब भी वहां है.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें नवंबर 2019 में 17 साल की उम्र में पहली बार गिरफ्तार किया गया था.”

    सोशल मीडिया प्रोफाइल से कनाडा का संकेत

    हमें Melika Barahimi के एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट मिले, जिन पर उन्होंने वायरल तस्वीर और बाद में एक और तस्वीर शेयर की.

    فکر کنم علاوه بر عکس این گوه‌پدر باسن یه مشت چپ عرزشی بین‌المللی قحبه هم آتیش زدم💅🏻 https://t.co/r97aOfmrvj

    — Morticia Addams 🇮🇷 (@melianouss) January 8, 2026


    How about the video pic.twitter.com/A5L6JO22mq

    — Morticia Addams 🇮🇷 (@melianouss) January 9, 2026


    उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पहले कनाडा और ईरान के झंडे वाले इमोजी लगे थे. इसका स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है.



    बूम ने Melika Barahimi से उनकी प्रतिक्रिया के लिए इंस्टाग्राम हैंडल से संपर्क किया है, जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

    ईरानी प्रवासी समुदाय का प्रोटेस्ट

    हमने ईरान बेस्ड फैक्टचेकिंग संगठन Factnameh से जुड़े Farhad Souzanchi से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि यह मुख्य रूप से ईरानी प्रवासी समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किया गया एक ट्रेंड है जो ईरान में रह रहे लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया.


    यह भी पढ़ें -ईरान और वेनेजुएला में विरोध प्रदर्शनों के दावे से AI जनरेटेड वीडियो वायरल
    यह भी पढ़ें -ग्रीस में युवाओं और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो ईरान के गलत दावे से वायरल


    Tags

    IranProtest
    Read Full Article
    Claim :   ईरान में एक महिला सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीर जलाकर उससे अपनी सिगरेट जला रही है.
    Claimed By :  Facebook Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!