बिहार में बीजेपी के विरोध के दावे से इंडोनेशिया में हुए प्रदर्शन का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो 25 अगस्त 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है, इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.

सड़क पर चल रही एक कार पर लाठी-डंडे बरसाती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि बिहार में भी लोग नेपाल में हुए जेन-जी प्रोटेस्ट की तरह सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो वास्तव में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 25 अगस्त 2025 को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन का है. इसका भारत या बिहार से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडयो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, नेपाल के बाद अब बिहार में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन कई अन्य यूजर ने भी यह वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो इंडोनेशिया का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया (फेसबुक) और यूट्यूब पर कुछ वीडियो मिले, जिसमें इसे इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए विरोध प्रदर्शन का बताया गया.
इसी से संकेत लेकर संबंधित की वर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई इंटरनेशनल (द गार्जियन और बीबीसी) और इंडोनेशिआई मीडिया रिपोर्ट (Megapolitan Kompas और Voice of Indonesia) मिलीं.
अगस्त 2025 में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन का वीडियो
Megapolitan Kompas की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में संसद भवन के सामने एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया था. रिपोर्ट में बताया गया कि यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से संसद सदस्यों की बढ़ी हुई तनख्वाह और भत्तों के खिलाफ और संसद को भंग करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र, मजदूर और आम नागरिक शामिल हुए थे.
इंडोनेशिया के प्रमुख मीडिया आउटलेट Voice of Indonesia के यूट्यूब चैनल पर इस विरोध प्रदर्शन के वीडियो को देखा जा सकता है, इसमें वायरल वीडियो क्लिप भी शामिल है.
वीडियो के विवरण में बताया गया कि 25 अगस्त 2025 को सेनायन क्षेत्र में स्थित संसद भवन परिसर के सामने एक विशाल प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन पहले शांतिपूर्ण था लेकिन बाद में उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं, कारों में तोड़फोड़ की गई स्लिपी (Slipi) इलाके में एक पुलिस चौकी में आगजनी की गई.


