Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • भारतीय समाचार संस्थानों ने...
फैक्ट चेक

भारतीय समाचार संस्थानों ने उत्तराखंड सुरंग बचाव दल को दिखाने के लिए AI तस्वीर का प्रयोग किया

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है और इसे X अकांउट @Exclusive_Minds द्वारा पोस्ट किया गया था.

By - Anmol Alphonso |
Published -  29 Nov 2023 9:39 PM IST
  • Listen to this Article
    भारतीय समाचार संस्थानों ने उत्तराखंड सुरंग बचाव दल को दिखाने के लिए AI तस्वीर का प्रयोग किया

    सोशल मीडिया पर सुरक्षा बचावकर्मियों के दल की एक ग्रुप फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रही है. जिसमें कुछ सुरक्षा बचावकर्मी एक सुरंग के बाहरी छोर पर खड़े होकर भारतीय झण्डे के साथ एक ग्रुप पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. कई समाचार संस्थानों और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस तस्वीर को उत्तराखंड के निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 भारतीय श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले बचावदल की ग्रुप फ़ोटो मानते हुए शेयर किया गया.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई है. यह उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त हुई सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सफल बचाव अभियान के बाद ली गई वास्तविक तस्वीर नहीं है. इस एआई जनरेटेड तस्वीर को X अकांउट @Exclusive_Minds द्वारा पोस्ट किया गया था.

    ग़ौरतलब है कि मंगलवार को उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में भूस्खलन के बाद 12 नवंबर 2023 से फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया. १७ दिनों तक चले बचाव अभियान ने कई असफलताओं को पार किया। बचाव अभियान में विदेशों से भी सुरंग बनाने वाले विशेषज्ञ शामिल थे.

    इस वायरल तस्वीर को कई समाचार आउटलेट्स ने अपने समाचार लेखों में प्रयोग किया और समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को क्रेडिट दिया. इस तस्वीर को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने अपने सिंडिकेटेड फ़ीड के हिस्से के रूप में अपलोड किया था .

    समाचारों में एआई जनरेटेड तस्वीरों के प्रयोग दुनियाभर में नैतिकता की एक विषय की बहस खड़ी कर दी है.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, न्यूज़ 18, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, लोकसत्ता सहित कई समाचार संस्थानों ने पीटीआई को क्रेडिट देते हुए इस एआई जनरेटेड तस्वीर को प्रयोग किया.


    देखने के लिए यहां क्लिक करें. और अर्काइव वर्जन के लिए यहां क्लिक करें.

    प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी यह तस्वीर वायरल हुई थी. सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बचाए जाने की खबर आने के बाद इसे कई X अंकाउट द्वारा शेयर किया गया था.



    देखने के लिए यहां क्लिक करें और अर्काइव वर्जन के लिए यहां क्लिक करें.

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्लेटफॉर्म X पर सुरंग बचाव अभियान की कई अन्य तस्वीरों के इस एआई जनरेटेड तस्वीर को पोस्ट किया था.


    फै़क्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई है. यह उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त हुई सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सफल बचाव अभियान के बाद ली गई वास्तविक तस्वीर नहीं है. इस एआई जनरेटेड तस्वीर को X अकांउट @Exclusive_Minds द्वारा पोस्ट किया गया था.

    इस एआई जनरेटेड तस्वीर में कई विसंगतियां स्पष्ट नज़र आती हैं, जैसे हाथों की विकृत उंगलियां, चेहरे और आंखों की असंगति और तस्वीर का कलर संयोजन आदि.




    हमें एक @Exclusive_Minds नाम का एक X अंकाउट भी मिला, जिसके द्वारा सुरंग बचाव अभियान की कई एआई-जनरेटेड तस्वीरें पोस्ट की गई थीं.



    इस तस्वीर को पीटीआई द्वारा इसकी सिंडिकेटेड कॉपी के हिस्से के रूप में अपलोड किया गया था जिसे बाद में अन्य समाचार संस्थानों ने भी प्रयोग किया.



    देखने के लिए यहां क्लिक करें

    बूम ने पीटीआई के एक सूत्र से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि यह अनजाने में हुई एक गलती थी. इस तस्वीर को राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा X पर पोस्ट किए जाने के बाद समाचार एजेंसी ने अपनी सिंडीकेट फीड के लिए प्रयोग किया. संपर्क सूत्र ने हमसे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत न होने के कारण नाम ना प्रकाशित करने का आग्रह किया.

    इस बचाव अभियान के बाद की वास्तविक तस्वीरें और फ़ुटेज को नीचे देखा जा सकता है.

    STORY | NDRF team kindled hopes of 41 labourers rescued from Uttarakhand tunnel

    READ: https://t.co/N5t259C3mG pic.twitter.com/ZGcTAhE2Je

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2023

    VIDEO | Uttarkashi tunnel rescue UPDATE: "We were a team of four members who first went inside the tunnel. When we first saw the trapped workers, it was the same happiness that a family member would feel. We thought of them as our brothers," says NDRF personnel Sachin Choudhary.… pic.twitter.com/vblY6pWvAi

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023


    Tags

    AI PhotoUttarakhand Tunnel rescueFAKE NEWSFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वायरल तस्वीर उत्तराखंड के निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 भारतीय श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले बचावदल की है.
    Claimed By :  India Today, The New Indian Express, PTI, News 18, Hindustan Times
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!