Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • India-Pakistan: नूर खान एयरबेस के...
      फैक्ट चेक

      India-Pakistan: नूर खान एयरबेस के दावे से सूडान के एयरपोर्ट का वीडियो वायरल

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो सूडान की राजधानी खार्तूम स्थित इंटरनेशनल हवाई अड्डे का है.

      By -  Jagriti Trisha
      Published -  12 May 2025 8:06 PM IST
    • Listen to this Article
      Video of Khartoum Airport in Sudan goes viral with claim of Nur Khan Airbase pakistan
      CLAIMवीडियो पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले के बाद का है.
      FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो मार्च 2025 से इंटरनेट पर है, यानी यह भारत-पाकिस्तान संघर्ष से पहले का है. हम इसकी पुष्टि करने में सक्षम थे कि वीडियो सूडान के खार्तूम हवाई अड्डे का है, जिसे वहां की सेना ने मार्च 2025 में विद्रोही समूह रैपिड सपोर्ट बलों से जब्त कर लिया था. वीडियो में एक हवाई जहाज पर "सूडान" लिखा देखा जा सकता है. हमें एयरपोर्ट पर सूडानी सेना के नियंत्रण के बाद की ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल मौजूद थे.

      सूडान के खार्तूम एयरपोर्ट का वीडियो पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के गलत दावे से वायरल है.

      बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

      इस वीडियो में एक एयरपोर्ट पर क्षतिग्रस्त ढांचे और विमानों को देखा जा सकता है.

      हालांकि भारतीय सेना की सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 10 मई को पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर स्ट्राइक की पुष्टि की गई.

      फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हमारे जवानों ने पाकिस्तान के नूर खान एयरपोर्ट का नक्शा बदल दिया.'


      पोस्ट का आर्काइव लिंक.


      यह भी पढ़ें -फिलाडेल्फिया का वीडियो भारतीय नौसेना के कराची पोर्ट को तबाह करने के दावे से वायरल


      फैक्ट चेक: वीडियो पाकिस्तान नहीं सूडान का है

      बूम ने जांच में पाया कि एयरपोर्ट का यह वीडियो पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस का नहीं बल्कि सूडान के खार्तूम हवाई अड्डे में हुई क्षति को दिखाता है.

      बूम को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मार्च 2025 में पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. इससे साफ है कि यह भारत-पाकिस्तान के बीच 7 मई 2025 से शुरू हुए सैन्य तनाव से पहले का वीडियो है.



      इस पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सूडान के खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वीडियो है, जो मई 2023 में सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हुई झड़प के दौरान नष्ट विमानों को दिखाता है.

      हमें वीडियो में भी ऐसे कई साक्ष्य मिले, जो बताते हैं कि वीडियो सूडान का है. उदाहरण के लिए, वीडियो में कई विमानों पर सूडान लिखा देखा जा सकता है.

      इसके अलावा हमें यूट्यूब पर 2 अप्रैल 2025 का अपलोड किया गया वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला, जिसके 4 मिनट 27 सेकंड पर हमें Tarco Aviation नाम की कंपनी का लोगो नजर आया. जांच करने पर हमने पाया कि यह सूडान के खार्तूम की एयरलाइन कंपनी है.



      ऊपर मिली जानकारियों से संकेत लेते हुए हमने इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट की तलाश की. मार्च 2025 की खबरों में बताया गया कि सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) ने जारी गृहयुद्ध के बीच खार्तूम हवाई अड्डे और राष्ट्रपति भवन समेत अधिकांश हिस्सों से विद्रोही समूह अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) को खदेड़ दिया.

      SAF और RSF के बीच संघर्ष की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 को हुई थी, जब RSF के लड़ाकों ने खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया था. सूडानी सेना द्वारा मार्च 2025 में हवाई अड्डे पर पुनः नियंत्रण किए जाने संबंधित खबरों में वायरल वीडियो के समान विजुअल देख सकते हैं. अल जजीरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दो सालों में खार्तूम एयरपोर्ट विमानों की कब्रगाह बन गया.

      हमें गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर भी इस घटना से संबंधित एक तस्वीर मिली, जो वायरल वीडियो के विजुअल से मैच करती है.



      इसके साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया कि तस्वीर 28 मार्च 2025 की है जो सूडान की राजधानी खार्तूम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच झड़प के कारण हुए नुकसान को दिखाती है. खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे आरएसएफ द्वारा बेस के रूप में इस्तेमाल किया जाता था सूडानीसेना के नियंत्रण में वापस आ गया. रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के साथ 23 महीने से अधिक समय तक चले संघर्ष के बाद सूडानी सेना ने राजधानी खार्तूम के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया.

      बूम ने ओपन-सोर्स जांच विशेषज्ञ बेंजामिन स्ट्रिक से संपर्क किया जिन्होंने वायरल वीडियो को खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जियो-लोकेट किया. उनके विश्लेषण से पता चलता है कि 30 नवंबर 2024 की सैटेलाइट इमेजरी में एक विमान बरकरार था जबकि फरवरी 2025 तक वही विमान क्षतिग्रस्त दिखाई देता है.यह दर्शाता है कि वायरल वीडियो संभवतः 30 नवंबर 2024 के बाद किसी समय शूट किया गया था. नीचे एक विजुअल की तुलना देखी जा सकती है.



      हालांकि बूम वायरल वीडियो में दिख रही घटना की तारीख स्वतंत्र रूप से वेरीफाई करने में असमर्थ था. पर हम इसकी पुष्टि करने में सक्षम थे कि यह जगह पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस नहीं बल्कि खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.


      यह भी पढ़ें -हजीरा पोर्ट पर पाकिस्तान के हमले के दावे से दुबई का पुराना वीडियो वायरल


      Tags

      India Pakistan ConflictOperation SindoorPakistanSudan
      Read Full Article
      Claim :   वीडियो भारतीय सेना के पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद का है.
      Claimed By :  Social Media Posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!