सिरसा में फतह- 2 को ध्वस्त किए जाने के दावे से असंबंधित और पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2024 में इजरायल के तेल अवीव पर हुए मिसाइल अटैक का है.



सोशल मीडिया पर हरियाणा के सिरसा में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 को ध्वस्त किए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बूम ने वीडियो की जांच की तो पाया कि यह वीडियो दिसंबर 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. यह इजरायल-यमन संघर्ष से जुड़ा वीडियो है. इसका हालिया घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने 10 मई 2025 को सैन्य टकराव की समाप्ति की घोषणा की. एक प्रेस ब्रीफिंग में भारत सरकार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव को समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई समाप्त हो जाएगी.
वायरल वीडियो में खुले आसमान में मिसाइलों को टकराते देखा जा सकता है. इसमें बैक ग्राउंड में हिंदी में बात करते लोगों की आवाज भी सुनी जा सकती है.
एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन में लिखा, 'पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली पर लंबी दूरी की फतह-2 मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सिरसा में बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया.'
[Orgional Text : Pakistan tried to hit the capital of India, New Delhi by it's long range missile Fateh-2 But intercepted by Barak-8 missile defence system in Sirsa of Haryana. Porkis has crossed all the limit. #IndianArmy please ekbar attacking mode me aajao 😡#IndiaPakistanWar #Ballistic ]
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो इजरायल पर हुए हमले का है
वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर जनवरी 2025 का एक वीडियो मिला लेकिन इस पोस्ट वीडियो को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी.
आगे और पड़ताल करने पर हमें एक्स पर दिसंबर 2024 में पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. यहां और यहां देखें.
इसके साथ बताया गया कि कतर की सेना ने यूएफओ पर मिसाइलें दागीं. हालांकि कई यूजर ने कमेंट सेक्शन में इस दावे को फर्जी बताया था.
तब अरब के फैक्ट चेकिंग आउटलेट Misbar ने इस दावे का खंडन करते हुए बताया था कि यह यमन-इजरायल संघर्ष से जुड़ा है, जहां इजरायली शहर तेल अवीव पर 21 दिसंबर को 3:50 के करीब हुतियों द्वारा हमला किया गया था.
सीएनएन और टाइम्स ऑफ इजरायल की 21 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में (21 दिसंबर) यमन के हुती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई एक मिसाइल तेल अवीव के जाफा इलाके के एक पार्क में गिर गई. इसमें 16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल द्वारा मिसाइल को रोकने का प्रयास सफल नहीं हो पाया था. इन दोनों ही रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल देखे जा सकते हैं.