Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • भारतीय तिरंगे का अपमान दिखाती वायरल...
फैक्ट चेक

भारतीय तिरंगे का अपमान दिखाती वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

By - Jagriti Trisha |
Published -  11 Dec 2024 3:29 PM IST
  • Listen to this Article
    Photo of trampling the Indian flag under feet
    CLAIMबांग्लादेशी भारत के तिरंगे झंडे को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं.
    FACT CHECKवायरल दावा गलत गलत है. बूम ने पड़ताल के दौरान पाया कि तिरंगे का अपमान दिखाती यह तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि AI जनरेटेड है.

    सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स बांग्लादेशी झंडे को हाथ में लिए भारतीय तिरंगे पर पैर रखे नजर आ रहा है.

    यूजर्स इस तस्वीर को सच मानते हुए दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेशी भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं.

    बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि तिरंगे का अपमान दिखाती यह तस्वीर काल्पनिक है. इसे एआई की मदद से बनाया गया है.

    इस तस्वीर में सर पर इस्लामी टोपी पहने एक शख्स एक हाथ में बांग्लादेश का झंडा लिए है, वहीं उसके पैरों के नीचे भारत का झंडा देखा जा सकता है.

    एक्स पर वेरिफाइड यूजर चंदन शर्मा ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'इसे ही नमकहराम कहते हैं. भारत के फेंके हुए टुकड़ों पर पलने वाले बांग्लादेशी अब पाकिस्तान से प्रेरणा प्राप्त करके अपने मन के अंदर के इस्लामिक कट्टरता को बाहर लाते हुए कैसे भारत के तिरंगा झंडा को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं...'


    आर्काइव लिंक.

    एक्स पर 'वॉयस ऑफ बंगलादेशी हिंदुज' नाम के एक हैंडल ने तस्वीर को शेयर कर दावा किया कि तिरंगे का अपमान करने वाला यह शख्स बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का सलाहकार आसिफ महमूद है, जिसने हसीना विरोधी आंदोलन का समन्वय किया था. हालांकि इस हैंडल ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया. इसका आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.

    इसके बाद आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने भी अपने एक लेख में आसिफ महमूद की तस्वीर के साथ यही दावा किया.


    आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -बिकिनी पहने दुल्हन की वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है


    फैक्ट चेक

    तस्वीर को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें ऐसी कई विसंगतियां थीं, जो आम तौर पर एआई जनित तस्वीरों में होती हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें दिख रहे शख्स के पैर की उंगलियों की बनावट और उसकी आंखें देखी जा सकती हैं.

    हमने यह भी पाया कि सलाहकार आसिफ महमूद का चेहरा वायरल तस्वीर वाले शख्स से मेल नहीं खाता.



    तिरंगे का अपमान दिखाती यह तस्वीर AI जनित है

    इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल ट्रूमीडिया पर तस्वीर की जांच की. इस टूल ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99 प्रतिशत जताई.



    पुष्टि के लिए हमने तस्वीर को एक अन्य एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इस टूल के मुताबिक भी तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99 फीसदी थी.



    आनंद बाजार समेत कई बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट्स ने भी इस तस्वीर का खंडन करते हुए खबरें प्रकाशित की हैं. इसके अलावा बांग्लादेशी फैक्ट चेकर शोहनुर रहमान ने अपने एक्स पर इस तस्वीर का खंडन करते हुए एक पोस्ट किया और इसे एआई जनरेटेड बताया.

    सलाहकार आसिफ महमूद ने भी अपने एक्स पर इस तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे को लेकर प्रतिक्रिया दी और इसे फर्जी करार दिया. इस पोस्ट में आसिफ ने लिखा, "यह आरोप पूरी तरह से झूठा और निराधार है. हम किसी भी देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं."

    False and baseless allegations. Entirely unfounded and misrepresent both my actions and intentions. We respect the national flag of any country. We prioritize diplomacy, peace, and mutual respect in our engagements with all nations. #BangladeshHighCommission #Bangladesh pic.twitter.com/ZV87bGdaKb

    — Asif Mahmud (@AsifMahmud36) December 5, 2024


    यह भी पढ़ें -बांग्लादेश में मंदिर पर हमले के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान का है


    Tags

    BangladeshIndian TricolourAI Photo
    Read Full Article
    Claim :   बांग्लादेशी अब पाकिस्तान से प्रेरणा प्राप्त करके अपने मन के अंदर की इस्लामिक कट्टरता को बाहर लाते हुए भारत के तिरंगे झंडे को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!