दिग्विजय सिंह का 'मैं हिंदुत्व को धर्म नहीं मानता' बयान भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें तीन अलग-अलग वीडियोज को संदर्भ से काटकर जोड़ा गया है और इसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और राज्सयभा सदस्य दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे हिंदुत्व पर बात करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि हिंदुत्व को धर्म ना मानने वाले दिग्विजय सिंह आज जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.
दरअसल इस महीने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में बीते 17 नवंबर को मतदान हुआ है जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. दिग्विजय सिंह का यह वीडियो इस चुनाव से जोड़ते हुए ही वायरल है.
वायरल वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि "हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते. हिंदुत्व में ये है कि जो हमारी बात नहीं मानते उसको डंडा मारो, उसका घर तोड़ दो, उससे पैसे खा जाओ...भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं... मैं सनातन धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. अच्छा हिंदू हूं. राम हमारे इष्ट देव हैं. सनातन धर्म का हम पालन करते हैं...”
इंस्टाग्राम रील पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “हिंदुत्व को धर्म ना मानने वाले आज जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं. कुछ तो हुआ है. सत्य सनातन धर्म की जय.”
ऐसे ही दावों के साथ और भी इंस्टाग्राम यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
वीडियो के कुछ हिस्से को X (ट्विटर) पर भी यूजर्स ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
इससे पहले सितंबर 2019 में भी इससे जुड़ा एक क्लिप वायरल हुआ था. कई फेसबुक यूजर्स ने कांग्रेस को घेरते हुए इसे शेयर किया था. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो एडिटेड है. तीन अलग-अलग विडियोज के क्लिप को संदर्भ से काटकर जोड़ा गया है, मूल विडियोज में राज्यसभा सदस्य ने ये बातें बोली हैं लेकिन संदर्भ के साथ. उनमें वो हिंदुत्व के खिलाफ और सनातन धर्म के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं.
बूम ने इन दावों की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले वीडियो को अंत तक देखा. इसमें साफ था कि ये अलग-अलग जगह से लिए गए तीन विडियोज के क्लिप हैं. उसके बाद हमने तीनों क्लिप से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए. ‘हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते’ सर्च करने पर हमें 16 मई 2023 की 'द वायर' की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया कि मध्यप्रदेश प्रदेश के जबलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ‘हमारा धर्म, सनातन धर्म है. हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते. ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो’ जैसे नारे सनातन धर्म की सभाओं की पहचान हैं. यही सनातम धर्म है.’
दूसरी क्लिप से जुड़े कीवर्ड जैसे- ‘भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं’ आदि सर्च किया तो हमें 17 सितंबर 2019 के हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भोपाल में संत समागम के दौरान कहा था कि “भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं. भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं. मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं. क्या यही हमारा धर्म है. जिन्होंने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा.”
ANI के X (ट्विटर) हैंडल पर भी हमें 17 सितंबर 2019 की एक पोस्ट मिली जिसमें उनके इस बयान को कवर किया गया था.
तीसरे क्लिप से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें 29 अक्टूबर 2023 की 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मैं सनातन धर्म का पालन करता हूं और एक अच्छा हिंदू हूं. चुनावों में धर्म का इस्तेमाल वर्जित है...”
ANI के X (ट्विटर) हैंडल पर भी 29 अक्टूबर 2023 को इसकी क्लिप पोस्ट की गई है.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए क्लिप्स तीन अलग-अलग समय और स्थान के हैं. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बयानों को तोड़-मरोड़ कर एडिट किया गया है और इसे भ्रमित करने वाले दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. तीनों बयानों के मूल वीडियोज को देखें तो वह सनातन धर्म के पक्ष में और तथाकथित हिंदुत्व के विरोध में बोलते नजर आ रहे हैं.