Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • चीन की हैलोवीन पार्टी का वीडियो...
फैक्ट चेक

चीन की हैलोवीन पार्टी का वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जलाने के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो चीन के एक थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी का है, जिसमें दो मैनिकन को भूनते हुए दिखाया गया था.

By -  Anmol Alphonso
Published -  14 Dec 2024 1:41 PM
  • Listen to this Article
    Hindus burnt alive Bangladesh fact check
    CLAIMवीडियो में बांग्लादेश में दो हिंदू पुरुषों को आग में जिंदा भूना जा रहा है.
    FACT CHECKबूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का चीन का है. इसमें एक थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी में दो मैनिकन को भूनते हुए दिखाया गया था.

    सोशल मीडिया पर चीन के एक थीम पार्क में आयोजित हैलोवीन पार्टी के दौरान दो मैनिकन (डमी) को लकड़ी में बांधकर भूनने का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है.

    बूम ने जांच में पाया कि यह वायरल दावा गलत है. वीडियो चीन के जुहाई में चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में आयोजित हैलोवीन पार्टी के दौरान दो मैनिकन को जलाने का है.

    बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही सांप्रदायिक तनाव देखा जा रहा है. 25 नवंबर 2024 को एक हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने और अधिक तनाव पैदा कर दिया. भारत में दक्षिणपंथी समूह बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.

    सात सेकंड के इस वायरल वीडियो में दो मैनिकन को जलती आग के ऊपर लकड़ी में बांधकर लटकाया गया है.

    एक्स पर एक यूजर ने वीडियोे शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी हिंदू और भारत की सभी केंद्र और राज्य सरकारें आंखे फाड़कर देखें. बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों पर यातनाएं चरम पर पहुंच चुकी हैं. हो सके तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाओ ताकि चैन से सोए, जातियों में बंटे हिंदूओं और चुनावों में उलझी रहने वाली सरकारों की नींद टूटे.’

    (आर्काइव लिंक)

    फैक्ट चेक

    चीन के एक थीम पार्क का वीडियो

    बूम ने पाया कि वायरल वीडियो चीन के एक थीम पार्क में आयोजित हुई हैलोवीन पार्टी का है, जिसमें मैनिकन को जलते हुए दिखाया गया था.

    हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कुछ फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो पुराना है और बांग्लादेश से संबंधित नहीं है.

    हैती और नाइजीरिया में नरभक्षण झूठे दावे से शेयर किया गया वीडियो

    बूम ने पाया कि यह वीडियो नवंबर 2024 में भी एक्स पर वायरल हुआ था. तब इसे हैती में नरभक्षण के गलत दावे के साथ शेयर किया गया था. एक्स पर इस पोस्ट के रिप्लाई में लोगों ने इस दावे को फर्जी बताया. इसके साथ ही मलेशिया के एक चीनी भाषी न्यूज आउटलेट Sin Chew Daily की फैक्ट-चेक रिपोर्ट शेयर की.

    जनवरी 2020 के इस आर्टिकल में बताया गया कि वायरल वीडियो 2018 में चीन के जुहाई स्थित चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में आयोजित हुई हैलोवीन पार्टी का है. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो वाले एक कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है. यही वीडियो उस समय नाइजीरिया के एक रेस्टोरेंट में नरभक्षण की घटना के झूठे दावे से भी शेयर किया गया था.



    चीन के चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी का वीडियो

    चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क चीन के जुहाई में है. इसी लोकेशन से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर 31 अक्टूबर 2018 को शेयर किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला. इसमें भी वायरल वीडियो जैसा सेटअप देखा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति छड़ी से एक मैनिकन को घुमाते हुए दिखाई दे रहा है.

    इंस्टाग्राम हैंडल @galaxychimelong पर थीम पार्क के अन्य वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं, जिनमें "चिमलोंग ओशियन किंगडम" वाली लोकेशन भी टैग की गई है.

    Instagram पर यह पोस्ट देखें

    galaxy-vladlen (@galaxychimelong) द्वारा साझा की गई पोस्ट

    फेसबुक पेज Sillynanomag पर 17 अक्टूबर 2018 को एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें पर्यटकों को छड़ी से मैनिकन घुमाते देखा जा सकता है. इससे पता चलता है कि यह थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी के लिए बनाया गया एक सेटअप है. वीडियो में 42 सेकंड के टाइमस्टैम्प से इसे देखा जा सकता है.


    इसके अलावा ‘Halloween party at Chimelong Ocean Kingdom’ कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अक्टूबर 2018 का एक व्लॉग भी मिला, इसमें इस थीम पार्क के दृश्य हैं, जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.


    Tags

    BangladeshHinduBangladesh videoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में बांग्लादेश में दो हिंदू पुरुषों को आग में जिंदा भूना जा रहा है.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!