हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़त दिखाता फर्जी ग्राफिक वायरल
बूम ने पाया कि वायरल ग्राफिक फेक है. रिपब्लिक टीवी और मैट्रिज ने ऐसा कोई पोल जारी नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर रिपब्लिक टीवी के कथित ओपिनियन पोल वाला एक ग्राफिक वायरल है. इस ओपिनियन पोल में आगामी हरियाणा विधासभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 35-40 सीटों का अनुमान किया गया है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है. रिपब्लिक टीवी और मैट्रिज ने इस तरह का कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है.
गौरतलब है कि हरियाणा समेत चार राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों में बदलाव किए हैं, हरियाणा के सभी 90 सीटों पर अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा में पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है. बीजेपी के खिलाफ वहां दो बड़ी विपक्षी पार्टियां- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ लड़ने की संभावना है. इस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियां सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस की तरफ से उसे 7 सीटों का ऑफर दिया गया है.
वायरल ग्राफिक में क्या है!
ग्राफिक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिपब्लिक टीवी और मैट्रिज के हवाले से हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 26-36 सीटें, कांग्रेस को 35-40 सीटें और आप को 15-20 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.
आपको बताते चलें मैट्रिज न्यूज कम्युनिकेशंस, पब्लिक ओपिनियन सर्वे और मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाली सर्वे एजेंसी है.
फेसबुक पर इस फर्जी ग्राफिक को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हम सर्वे में नहीं सीधा सरकार में आते हैं. हरियाणा की जनता की राजनैतिक समझ को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. ये सत्ता परिवर्तन की लड़ाई है और परिवर्तन कभी पुरानी पार्टी नहीं लाती.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वहीं एक्स पर आप प्रवक्ता निवान शर्मा ने भी इस ग्राफिक को शेयर करते हुए यही दावा किया.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
ओपिनियन पोल का फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले रिपब्लिक टीवी और मैट्रिज द्वारा जारी की गई इस तरह के एग्जिट पोल से संबंधित मीडिया रिपोर्ट की तलाश की पर हमें ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली. हमें मैट्रिज के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इससे संबंधित कोई पोस्ट नहीं मिला.
इस दौरान हमें अगस्त महीने की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें हरियाणा इलेक्शन को लेकर मैट्रिज द्वारा टाइम्स नाउ के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के हवाले से खबरें प्रकाशित की गई थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की 19 अगस्त एक रिपोर्ट में टाइम्स नाउ और मैट्रिज सर्वे एजेंसी के पब्लिक सर्वे के हवाले बताया गया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में किसी एक पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना नहीं है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बीजेपी को थोड़ी बढ़त मिल सकती है. इस सर्वे पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 से 42 सीटें, कांग्रेस को 33 से 38 सीटें, वहीं जेजेपी को 3 से 8 सीटें और अन्य को 7 से 12 सीटें मिलने की उम्मीद है.
टाइम्स नाउ के यूट्यूब और एक्स पर इस सर्वे से संबंधित खबरें देखी जा सकती हैं.
इससे साफ था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैट्रिज ने हाल में रिपब्लिक टीवी के लिए ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया बल्कि उसने इस तरह का एक सर्वे टाइम्स नाउ के लिए कराया था, जिसके आंकड़े वायरल ग्राफिक से मेल नहीं खाते हैं. टाइम्स नाउ-मैट्रिज के पोल में बीजेपी को बढ़त दी गई है जबकि वायरल ग्राफिक में कांग्रेस को जीतता हुआ दिखाया गया है.
ग्राफिक का फैक्ट चेक
वायरल ग्राफिक को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 1 जून 2024 की ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में 2024 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने के लिए इसी तरह के टेम्पलेट का इस्तेमाल किया गया था. हमने पाया कि इसी टेम्पलेट से छेड़छाड़ कर नंबर्स को एडिट किया गया है.
दोनों ग्राफिक्स की तुलना नीचे देखी जा सकती है.