गुजरात की महिला की तस्वीर मोहन भागवत की बेटी बताकर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर में दिख रहीं महिला गुजरात के सूरत में रहने वाली डिंपल आहुजा हैं जो ब्यूटी एंड फैशन का अपना बिजनेस चलाती हैं.

एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की बेटी रवीना शर्मा हैं. इसके अलावा वह केरल के अब्दुल रईस खान के साथ रिलेशनशिप में हैं और उससे शादी करना चाहती हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा फर्जी है. तस्वीर में दिख रहीं महिला डिंपल आहुजा हैं, जो गुजरात के सूरत में रहती हैं और ब्यूटी एंड फैशन का अपना बिजनेस चलाती हैं. उन्होंने एक पंजाबी शख्स से शादी की है. वहीं मोहन भागवत अविवाहित हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘पापा पूरे दिन हिन्दू राष्ट्र बनाने कि बात करते हैं और मुस्लिम मुक्त देश बनाने की बात करते हैं लेकिन बेटी अब्दुल रईस खान को दिल दे बैठी हैं. ये आरएसएस के प्रमुख सदस्यों में से एक मोहन भागवत की बेटी हैं.'
पोस्ट में आगे लिखा गया, 'जो अब्दुल से शादी करने कि जिद कर बेटी हैं. रवीना शर्मा रशिया से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थीं तो वहीं पर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे केरल के रईस खान से इनका अटूट रिश्ता बन गया है. मोहनभागवत ने काफी जद्दोजहद के बाद इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है क्योंकि आरएसएस, बजरंग दल ओर बीजेपी के नेताओं के आधे से ज्यादा दामाद तो मुस्लिम घरों से ही हैं. अब्दुल रईस खान को मेरी और मेरे फेसबुक मित्रों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. तीर निशाने पर लगा है.’
इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे से यह तस्वीर (आर्काइव लिंक) वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह महिला ब्यूटी एक्सपर्ट और बिजनेस वुमन डिंपल आहुजा हैं जो गुजरात के सूरत में रहती हैं और ब्यूटी एंड फैशन का अपना बिजनेस चलाती हैं.
गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर कई यूजर (यहां और यहां) द्वारा शेयर किया गया इस महिला का एक वीडियो मिला. इन वीडियो में डिंपल आहुजा नाम की एक महिला के इंस्टाग्राम फैनपेज अकाउंट का जिक्र किया गया था. इस फैनपेज अकाउंट पर डिंपल आहुजा के ओरिजनल अकाउंट को भी टैग किया गया.
डिंपल आहुजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वायरल तस्वीर को दिखाने वाले कई वीडियो मौजूद हैं.
डिंपल आहुजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह ब्यूटी एंड फैशन प्रोफेशनल हैं और 'NAILD IT INDIA' की फाउंडर व सीईओ हैं. NAILD IT INDIA एक प्रॉमिनेंट लक्जरी ब्यूटी सैलून है.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने डिंपल आहुजा से संपर्क किया. उनकी असिस्टेंट ने बूम को बताया, "वायरल जानकारी पूरी तरह से गलत है. उनका मोहन भागवत से कोई संबंंध नहीं है. वह वड़ोदरा की रहने वाली हैं और मुख्यतः सूरत में रहती हैं. डिंपल आहुजा शादीशुदा हैं और उनके पति हिंदू पंजाबी हैं."
वही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अविवाहित और ब्रह्मचारी हैं. इसी तरह नवंबर 2025 में भी एक फर्जी दावा किया गया कि मोहन भागवत की पोती ने मुस्लिम व्यक्ति के साथ शादी की है, तब बूम ने इस फर्जी दावे का भी फैक्ट चेक किया था.


