Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • ऑपरेशन सिंदूर की फुटेज के गलत दावे...
फैक्ट चेक

ऑपरेशन सिंदूर की फुटेज के गलत दावे से वीडियो गेम की क्लिप वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल एनिमेटेड वीडियो क्लिप मिलिट्री सिमुलेशन गेम ARMA 3 की मदद से तैयार किए गए हैं.

By -  Rohit Kumar
Published -  7 May 2025 12:13 PM
  • Listen to this Article
    Gaming video shared as real footage of India attack on Pakistan
    CLAIMसोशल मीडिया पर वायरल 2 अलग-अलग वीडियो में दावा है कि ये ऑपरेशन सिंदूर की फुटेज है.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि दोनों ही वीडियो गेम से संबंधित हैं जिन्हें मिलिट्री सिमुलेशन गेम ARMA 3 की मदद से तैयार किया गया है.

    सोशल मीडिया पर वीडियो गेम के विजुअल भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के गलत दावे से वायरल है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दोनों वायरल क्लिप अलग-अलग वीडियो गेमिंग की हैं जिन्हें ARMA 3 जैसे सिमुलेशन गेम की मदद से तैयार किया गया है.

    पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया. मीडिया ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब प्रांत में बहावलपुर में भी हमला किया गया जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और इसके सरगना मसूद अजहर का जन्मस्थान है.

    इसके अलावा लाहौर के पास मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कोटली और मुजफ्फराबाद में भी हवाई हमला किया गया.

    इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी गेम वाले वीडियो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराने के दावे से वायरल हैं. यूजर इन्हें वास्तविक वीडियो समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

    एक्स पर एक यूजर ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराने का फुटेज आनंद लें.'


    (आर्काइव लिंक)

    इसी तरह गेमिंग के एक अन्य वीडियो को सोशल मीडिया यूजर ने भारतीय रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जेएफ-17 को मार गिराने का वीडियो बताया.

    एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर के हैशटैग के साथ लिखा, 'भारतीय रक्षा बलों ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जेएफ-17 को मार गिराया.'


    (आर्काइव लिंक)


    फैक्ट चेक

    वीडियो- 1

    बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए इसके कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें फेसबुक पर Coffin Gaming नाम के एक पेज पर 19 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया यह मूल वीडियो मिला. इस वीडियो का कैप्शन है, 'S-401 Air Defense Targeted FPV Drone! Ep 115'

    (आर्काइव लिंक)

    पेज के नाम के अनुसार, यह एक वीडियो गेम की क्लिप है. इस पेज के एबाउट सेक्शन में इसे गेमिंग वीडियो क्रिएटर बताया गया है. इस पेज पर वीडियो गेम के इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं.

    हमें यूट्यूब पर भी इस वायरल वीडियो का मिरर वर्जन मिला. ARK TRON नाम के गेमिंग यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल 2025 को शेयर किए गए इस वीडियो के विवरण में बताया गया कि यह एक सुखोई 35 फाइटर जेट का वर्चुअल मिलिट्री सिमुलेशन है, जिसे ARMA 3 और ARMA Reforger जैसे गेम्स की मदद से बनाया गया है. जो कुछ हद तक वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह काल्पनिक है और वास्तविक वीडियो नहीं है.

    वीडियो- 2

    बूम ने दूसरे वीडियो की पड़ताल के लिए भी इसके कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें ARK TRON नाम के गेमिंग यूट्यूब चैनल के अलावा, Zone 3000 Sakura और Compared Comparison के नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इससे मिलते-जुलते मिलिट्री सिमुलेशन गेम के कई वीडियो मिले.

    वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक ये भी ARMA 3 और ARMA Reforger जैसे मिलिट्री सिमुलेशन गेम के वीडियो हैं. यूट्यूब पर इन गेम के कई वीडियो देखे जा सकते हैं.

    सिमुलेशन वीडियो गेम ऐसे गेम होते हैं जो जीवन की वास्तविक पस्थितियों और क्रियाओं या किसी सिस्टम की नकल (simulation) करने की कोशिश करते हैं. यह किसी एक्टिविटी का वास्तविक जैसा अनुभव प्रदान करते हैं.

    Tags

    Operation SindoorPahalgam Terrorist AttackIndian ArmyIndian Air ForcePakistan
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में दिखाया गया कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले के हैं.
    Claimed By :  X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!