लॉस एंजिलिस की आग के लिए FBI के किसी CEO को गिरफ्तार करने का दावा गलत
बूम ने पाया कि लॉस एंजिलिस की आग के लिए FBI द्वारा एक कंंपनी के सीईओ को गिरफ्तार करने के दावे से वायरल वीडियो कई पुराने, अलग-अलग और असंबंधित विजुअल्स का उपयोग करके बनाया गया है.



आग के दृश्यों और पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने वेस्टलैंड डेवलपर्स नाम की एक कंपनी के सीईओ रिचर्ड ग्रेव्स को गिरफ्तार किया है. दावा किया गया कि कंपनी के सीईओ पर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में आग लगाने की योजना बनाने का आरोप है.
बूम को दावे की पड़ताल करने पर इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि एफबीआई ने लॉस एंजिलिस में लगी आग के संबंध में ऐसी कोई गिरफ्तारी की है. इसके अलावा वायरल वीडियो में गिरफ्तार किए गए लोगों को दिखाने वाले दृश्य भी वीडियो में किए जा रहे दावों का समर्थन नहीं करते हैं.
जनवरी के पहले सप्ताह में दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग विनाशकारी प्रभाव दिखा रही है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिलिस और उसके आसपास की इस आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ले ली है, आग ने इस क्षेत्र में सब कुछ तहस-नहस कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस 1 मिनट 19 सेकंड के वीडियो में जंगल की आग के विजुअल्स हैं, पुलिस लोगों को गिरफ्तार करते दिख रही है. वीडियो में एक महिला का वॉइस ओवर भी शामिल है जो बता रही है कि एफबीआई ने वेस्टलैंड डेवलपमेंट्स के सीईओ रिचर्ड ग्रेव्स को लॉस एंजिलिस में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘चौंकानी वाली खबर, कैलिफोर्निया इन्फर्नो के अपराधी को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और हां अपराधी का कोई मजहब नहीं होता.'
हमें यह वीडियो सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन(+917700906588) पर भी प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए लॉस एंजिलिस में लगी आग के संबंध में 'वेस्टलैंड डेवलपमेंट्स' के सीईओ रिचर्ड ग्रेव्स' को एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाने से संबंधित कुछ कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके अलावा हमने एफबीआई द्वारा बनाए गए अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की लेकिन हाल ही में लॉस एंजिलिस की इस आग की घटना के संबंध में किसी भी गिरफ्तारी का ऐसा कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला जैसा कि दावा किया गया है.
हमें पिछले सप्ताह की स्थानीय पुलिस द्वारा सैंटा मोनिका निकासी क्षेत्रों से 40 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने की रिपोर्ट्स मिलीं लेकिन इन लोगों को 7 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक स्थानीय आपातकालीन आदेशों, शहर और काउंटी (स्थानीय स्वशासन वाला क्षेत्र) के कर्फ्यू ऑर्डर का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
सैंटा मोनिका पुलिस विभाग (SMPD) ने भी इन गिरफ्तारियों के संबंध में 13 जनवरी 2025 को एक प्रेस रिलीज जारी की थी.
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, "दस लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, छह लोगों के पास चोरी किए हुए सामान थे, बाकी लोगों को कर्फ्यू, नशीली दवाओं के कब्जे, ड्राइविंग उल्लंघन, आउटस्टैंडिंग वारंट, पैरोल और प्रोबेशन के उल्लंघन करने सहित कई अन्य उल्लंघनों के लिए गिरफ्तार किया गया था. इसमें से दो व्यक्तियों ने पिस्तौल भी छिपाकर रखी हुई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों में से कोई भी सैंटा मोनिका से नहीं है."
हमने एसएमपीडी की 7 जनवरी से 14 जनवरी तक की डेली अरेस्ट रिपोर्ट देखीं लेकिन हमें इन रिपोर्ट्स में भी 'रिचर्ड ग्रेव्स' के नाम का कोई उल्लेख नहीं मिला.
इसके अलावा, हमें रिचर्ड ग्रेव्स नाम के मालिक के साथ "वेस्टलैंड डेवलपमेंट्स" नाम की किसी कंपनी का कोई सबूत नहीं मिला. इस नाम के बारे मे खोजने पर हमें इसके समान नाम वाली दो कंपनियां मिलीं. पहली "वेस्टलैंड डेवलपमेंट्स लिमिटेड" जो ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है और रेनोवशन और कस्टम होम्स पर काम करती है और दूसरी "वेस्टलैंड डेवलपमेंट ग्रुप" जो कैलिफोर्निया में स्थित एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी है.
वायरल वीडियो में दिखाए गए दृश्यों की हकीकत
वीडियो फुटेज 1 - वायरल वीडियो के एक फ्रेम में एक व्यक्ति को कुछ सुरक्षा अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है. इस फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The National की 14 अप्रैल 2023 की न्यूज रिपोर्ट मिली, इसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाए गए हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 21 वर्षीय सदस्य जैक डगलस टेक्सेरा को गोपनीय अमेरिकी रक्षा जानकारी को कथित रूप से अनधिकृत तरीके से हटाने, रखने और प्रसारित करने की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया. इसमें यह भी बताया गया कि एफबीआई ने यह गिरफ्तारी की थी.
वीडियो फुटेज 2 - हमने इस फ्रेम को भी गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें डेली मेल की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के समान दृश्य दिखाए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को स्थानीय निवासियों ने लॉस एंजिलिस के जंगल की आग के पास ब्लोटार्च के साथ हिरासत में लिया था. बाद में लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (LAPD) ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वह एक अवैध प्रवासी था.
लॉस एंजिलिस टाइम्स की 14 जनवरी 2025 की रिपोर्ट में उस व्यक्ति की पहचान जुआन मैनुअल सिएरा के रूप में की गई. रिपोर्ट में बताया गया, "लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने जुआन मैनुअल सिएरा को केनेथ अग्निकांड के निकट वेस्ट हिल्स के आस-पास 'आग लगाने की कोशिश' के बाद आपराधिक प्रोबेशन का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया. कानून प्रवर्तन अधिकारियों और द टाइम्स द्वारा देखे गए एक डॉक्यूमेंट के अनुसार, वह लगभग 1,000 एकड़ में फैली आग से संबंधित मामले में संदिग्ध है."
रिपोर्ट में अप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि सिएरा एक मैक्सिकन नागरिक है, जिसने अप्रवासन अधिकारी द्वारा निरीक्षण कराए बिना ही अमेरिका में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया था.
बूम ने वीडियो में किए गए दावों की सत्यता की जांच के लिए एफबीआई से संपर्क किया. एफबीआई के मीडिया पर्सन लॉरा एमिलर ने बूम से कहा, "मैं इस समय इस नाम या आग से जुड़े किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी आरोपों से परिचित नहीं हूं."