Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट देने...
फैक्ट चेक

वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट देने वाली समाजवादी पार्टी की फेक लिस्ट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि सपा के हवाले से जारी ये वायरल लिस्ट फर्जी है, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसे खारिज किया है.

By - Jagriti Trisha |
Published -  17 March 2024 2:42 PM
  • Listen to this Article
    वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट देने वाली समाजवादी पार्टी की फेक लिस्ट वायरल

    लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के हवाले से उम्मीदवारों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट मिलने की बात है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसे खारिज किया है.

    गौरतलब है चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में सात चरणों में चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल से मतदान शुरू होना है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां पूरी ताकत से इस चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. एक-एक कर पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करना शुरू कर दिया है.

    इस चुनावी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के हवाले से प्रत्याशियों की एक फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर घूम रही है. इस लिस्ट में जौनपुर से श्रीकला सिंह, मछलीशहर से रागिनी सोनकर और पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट देने की बात है.

    सोशल मीडिया पर यूजर्स इस लिस्ट को सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोनों प्रत्याशी को बहुत-बहुत बधाई हो जौनपुर की जनता की तरफ से विजयी भवः.'



    एक्स पर भी यह लिस्ट इन्हीं दावों से वायरल है.

    Varun Gandhi..😕 pic.twitter.com/5hLsaYAKnJ

    — JAK (@DabangYogi) March 17, 2024

    आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -चुनाव आयोग ने नहीं जारी किया लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, झूठा दावा वायरल

    फैक्ट चेक

    वायरल लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर उम्मीदवारों की सूची तलाश की. सपा ने अबतक उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर दी है. इन पांचों की लिस्ट के अलावा हमें वायरल लिस्ट जैसी कोई सूची नहीं मिली.

    हमें सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिस्ट से संबंधित एक पोस्ट मिला, इस पोस्ट में उन्होंने ऐसे तमाम सूचियों को फर्जी बताया जो पार्टी के फेसबुक पेज और एक्स हैंडल पर नहीं है.

    कृपया सावधान रहें !

    समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं।

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 17, 2024

    आगे हमें कुलदीप यादव नाम के एक्स हैंडल पर लिस्ट को फर्जी बताते हुए एक और पोस्ट मिली. कुलदीप यादव ने अपने अकाउंट पर खुद को सपा के सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम का सदस्य बताया है.

    Fake 👇 pic.twitter.com/t37Xjdb3Oe

    — Er.Kuldeep Yadav (@kuldeepyadavsp_) March 17, 2024

    आगे हमने वरुण गांधी को लेकर सर्च किया. हमने पाया कि वरुण गांधी भाजपा में हैं और वर्तमान में पीलीभीत के सांसद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा की तरफ से वह पीलीभीत से चुनाव लड़ सकते हैं.

    इससे साफ है कि वायरल लिस्ट फेक है. सपा ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है, जिसमें उसने पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट दिया हो.

    यह भी पढ़ें -अतीक अहमद की कब्र पर अखिलेश और डिंपल के फूल चढ़ाने का दावा फेक है

    Tags

    Samajvadi PartyUttar PradeshAkhilesh YadavVarun GandhiLoksabha election 2024Fact CheckFAKE NEWS
    Read Full Article
    Claim :   ये समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट है, सपा ने पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट दिया है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!