वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट देने वाली समाजवादी पार्टी की फेक लिस्ट वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सपा के हवाले से जारी ये वायरल लिस्ट फर्जी है, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसे खारिज किया है.
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के हवाले से उम्मीदवारों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट मिलने की बात है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसे खारिज किया है.
गौरतलब है चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में सात चरणों में चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल से मतदान शुरू होना है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां पूरी ताकत से इस चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. एक-एक कर पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करना शुरू कर दिया है.
इस चुनावी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के हवाले से प्रत्याशियों की एक फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर घूम रही है. इस लिस्ट में जौनपुर से श्रीकला सिंह, मछलीशहर से रागिनी सोनकर और पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट देने की बात है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस लिस्ट को सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोनों प्रत्याशी को बहुत-बहुत बधाई हो जौनपुर की जनता की तरफ से विजयी भवः.'
एक्स पर भी यह लिस्ट इन्हीं दावों से वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर उम्मीदवारों की सूची तलाश की. सपा ने अबतक उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर दी है. इन पांचों की लिस्ट के अलावा हमें वायरल लिस्ट जैसी कोई सूची नहीं मिली.
हमें सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिस्ट से संबंधित एक पोस्ट मिला, इस पोस्ट में उन्होंने ऐसे तमाम सूचियों को फर्जी बताया जो पार्टी के फेसबुक पेज और एक्स हैंडल पर नहीं है.
आगे हमें कुलदीप यादव नाम के एक्स हैंडल पर लिस्ट को फर्जी बताते हुए एक और पोस्ट मिली. कुलदीप यादव ने अपने अकाउंट पर खुद को सपा के सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम का सदस्य बताया है.
आगे हमने वरुण गांधी को लेकर सर्च किया. हमने पाया कि वरुण गांधी भाजपा में हैं और वर्तमान में पीलीभीत के सांसद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा की तरफ से वह पीलीभीत से चुनाव लड़ सकते हैं.
इससे साफ है कि वायरल लिस्ट फेक है. सपा ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है, जिसमें उसने पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट दिया हो.