Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पाकिस्तान के मुकाबले भारत में...
फैक्ट चेक

पाकिस्तान के मुकाबले भारत में ज्यादा नुकसान होने के दावे से फर्जी इंफोग्राफिक वायरल

सीएनएन के प्रवक्ता ने बूम को बताया कि वायरल ग्राफ़िक सीएनएन द्वारा नहीं बनाया गया है.

By -  Srijit Das
Published -  13 May 2025 10:40 AM
  • Listen to this Article
    Fake infographic goes viral claiming India suffered more losses than Pakistan
    CLAIMमीडिया आउटलेट सीएनएन द्वारा प्रकाशित ग्राफिक से पता चलता है कि भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक सैन्य क्षति हुई है.
    FACT CHECKबूम को CNN के किसी भी न्यूज शो में वायरल ग्राफिक से मिलता-जुलता कोई ग्राफिक नहीं मिला. हमें वायरल ग्राफिक में बताए गए डेटा की पुष्टि करने वाला कोई सत्यापित दस्तावेज भी नहीं मिला. CNN के एक प्रवक्ता ने बूम को बताया कि वायरल ग्राफिक को न्यूज आउटलेट द्वारा नहीं बनाया गया है.

    समाचार आउटलेट सीएनएन के हवाले से सोशल मीडिया पर एक इंफोग्राफिक वायरल हो रहा है. इंफोग्राफिक के डेटा के द्वारा दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के मुकाबले भारत को ज्यादा नुकसान हुआ है.

    बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है, मीडिया आउटलेट सीएनएन ने बूम से बातचीत में वायरल ग्राफिक को फर्जी बताया है.

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

    "India - Pakistan Conflict Statics " (भारत-पाकिस्तान विवाद संबंधी आंकड़े) शीर्षक वाले वायरल ग्राफिक में दावा किया गया है कि दोनों देशों की सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत के छह जेट, 553 ड्रोन नष्ट हो गए हैं. इस दौरान भारत ने 21 सैनिकों को खोया है. वहीं पाकिस्तान के 78 ड्रोन नष्ट हुए हैं एवं एक सैनिक को खोया है. ग्राफिक में यह दावा भी किया गया है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत के ज्यादा एयरबेस प्रभावित हुए हैं, हमले में 19 भारतीय नागरिक मारे गए हैं और एक भारतीय वायु रक्षा प्रणाली नष्ट हो चुकी है.

    सोशल मीडिया यूजर्स ने इंफोग्राफिक को सीएनएन की रिपोर्ट के दावे से शेयर करते हुए पाकिस्तान की जीत के पक्ष में दावा किया है.

    एक्स यूजर ने इंग्लिश कैप्शन के साथ इंफोग्राफिक को शेयर किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, " इस भारत-पाकिस्तान युद्ध की प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए CNN INTERNATIONAL का धन्यवाद. वास्तव में, पाकिस्तान विजयी साबित हुआ है और दुनिया भी यही मानती है. साथ ही बीबीसी, टीआरटी, रॉयटर्स, वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स आदि सभी ने भारत के अपमान की पुष्टि की है."



    आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें सीएनएन की वेबसाइट पर ऐसा कोई इंफोग्राफिक नहीं मिला. हमें आउटलेट द्वारा इंफोग्राफिक के आंकड़ों से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली.

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने सीएनएन से भी संपर्क किया. बूम से बातचीत में सीएनएन के प्रवक्ता ने बताया कि वायरल इंफोग्राफिक फर्जी है. सीएनएन ने ऐसा कोई इंफोग्राफिक और दिए गए आंकड़ों से संबंधित कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है.

    हमने यह भी पता लगाया कि भारत या पाकिस्तान ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से रक्षा हथियारों और उपकरणों के नुकसान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा की है या नहीं. भारतीय एयर मार्शल ए.के. भारती ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा कि वे सेना को हुए नुकसान के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से बचेंगे. उन्होंने इसे "किसी भी संघर्ष का स्वाभाविक परिणाम" बताया. पाकिस्तान में, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान वायु सेना के एक विमान को मामूली नुकसान हुआ है.


    “We are in a combat scenario and losses are part of combat. However, we have achieved all our objectives and all our pilots are back home,” said the Air Marshal A K Bharti.

    Watch 👇🏽 pic.twitter.com/3MedQR91Jm

    — The Indian Express (@IndianExpress) May 11, 2025

    अपनी जांच में हमें यह भी पता चला कि दोनों ही देशों ने संघर्ष में नागरिकों के हताहत होने की बात स्वीकार की है. हालांकि, रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक इस संबंध में कोई आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है.

    Tags

    Operation SindoorIndia Pakistan ConflictIndian Pakistan War
    Read Full Article
    Claim :   मीडिया आउटलेट सीएनएन द्वारा प्रकाशित ग्राफिक से पता चलता है कि भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक सैन्य क्षति हुई है.
    Claimed By :  Social Media Posts and Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!