बेंगलुरु में पानी में आग लगने के दावे से वायरल वीडियो वियतनाम का है
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो वियतनाम के कैन थो (Can Tho) शहर का है. यह घटना अक्टूबर 2024 की है.
सोशल मीडिया पर पानी से भरी सड़क का एक वीडियो वायरल है. इसमें एक इलेक्ट्रिक वायर से पानी में स्पार्किंग होते दिख रही है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को बेंगलुरु का बता कर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो 14 अक्टूबर 2024 का वियतनाम के कैन थो (Can Tho) शहर में हुई भारी बारिश के दौरान का है. बारिश की वजह से एक हाई-वोल्टेज लाइन का तार टूट कर पानी में गिर गया था, जिससे स्पार्किंग होने लगी थी.
गौरतलब है कि कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर तक के लिए बेंगलुरु में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरु में 22 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन इमारत भी ढह गई थी. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी संदर्भ में वियतनाम का यह वीडियो गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु में चमत्कार, पानी में लग गई आग'.
फेसबुक पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस की सरकार ने कमाल कर दिया. बेंगलुरु में पानी में आग लगा दी.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो वियतनाम का है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई वियतनामी मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
Afamily की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अक्टूबर 2024 की दोपहर को लगभग 2 घंटे तक हुई भारी बारिश हुई जिसके कारण कैन थो शहर की सड़कों पर पानी भर गया. पानी भरने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ और दैनिक गतिविधियां भी ठप हो गईं.
रिपोर्ट में बताया गया कि भारी बारिश के दौरान हाई-वोल्टेज तार का एक हिस्सा टूट गया और पानी से लबालब भरी सड़क पर गिर गया. रिपोर्ट में वीडियो का विवरण देते हुए लिखा गया, पानी से भरी सड़क पर तार गिरने के बाद उससे लगातार चिंगारी निकलती रही और यह घटना वीडियो में कैद हो गई.
वीडियो वियतनाम के 'कैन थो' शहर का है
कई सोशल मीडिया यूजर द्वारा भी इसे वियतनाम के कैन थो शहर की ही घटना बताई गई. Vietnam Net की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम के कैन थो और कई अन्य शहरों में भी 14 अक्टूबर 2024 को बारिश देखने को मिली थी.
कई अन्य मीडिया आउटलेट Vietnamplus और Aljazeera Mubasher पर भी यह वीडियो देखा जा सकता है.