"राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बनेंगे" खरगे के बयान के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि रायपुर में 7 जुलाई 2025 को आयोजित 'जय जवान जय किसान जय संविधान' रैली में मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के दो हिस्सों को संदर्भ से काटकर एडिट किया गया है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हवाले से राहुल गांधी के कभी पीएम न बनने के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे बोल रहे हैं, "राहुल गांधी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. इनकी आदत है अगर आकाश में चील उड़ती है तो यह कहते हैं भैंस उड़ रही है. यह इनकी आदत है."
बूम ने जांच में पाया कि मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो एडिटेड है. उनके भाषण के दो हिस्सों को एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है. मूल वीडियो में वह केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "राहुल गांधी जी कभी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, उनके नेताजी खुद ही बोल रहे हैं." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यूजर द्वारा इसे शेयर किया गया है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Hindu के यूट्यूब चैनल पर सात जुलाई 2025 को लाइव किया गया खरगे के पूरे भाषण का वीडियो मिला. खरगे कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 'जय जवान जय किसान जय संविधान' रैली में भाषण दे रहे थे.
भाषण के दौरान खरगे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हैं. वह पार्टी के नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
वीडियो में 10:43 की अवधि पर वह कहते हैं, "हमारे चीफ मिनिस्टर से लेकर दूसरे मिनिस्टरों को अभी भी सताने का काम चल रहा है, इसका मतलब यह है कि यह लोग अगर कमजोर हो गए तो कांग्रेस पार्टी कमजोर होगी छत्तीसगढ़ में, अगर छत्तीसगढ़ में कमजोर हो गई तो दिल्ली में भी कमजोर हो जाएगी, अगर कमजोर होगी तो राहुल गांधी इस दश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, यह उनकी मंशा थी."
आगे नेशनल हेराल्ड पेपर मामले में सोनिया गांधी पर केस चलाए जाने के मामले को उठाते हुए 12:21 की अवधि पर वह कहते हैं, "कांग्रेस को हमेशा यह लोग बदनाम करते हैं, इनकी आदत है, अगर आकाश में चील उड़ती है तो यह कहते हैं भैंस उड़ रही है."
खरगे के भाषण के इन दो अलग-अलग हिस्सों को संदर्भ से काटकर एडिट किया गया है.
रैली के वीडियो को कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब चैनल से भी लाइव किया गया था.




