Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फ्रांस में PM मोदी के टैक्सी से...
फैक्ट चेक

फ्रांस में PM मोदी के टैक्सी से यात्रा करने के दावे से एडिटेड तस्वीर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर पीएम मोदी के अक्टूबर 2021 के इटली दौरे की है. जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  21 Feb 2025 2:23 PM
  • Listen to this Article
    Fact Check : pm modi insulted in france
    CLAIMफ्रांस में पीएम मोदी को टैक्सी से यात्रा कराई गई.
    FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के अक्टूबर 2021 के इटली दौरे की एक तस्वीर को एडिट कर फ्रांस में अपमान के दावे से वायरल किया गया है.

    सोशल मीडिया पर एक एडिटेड तस्वीर इस दावे से वायरल है कि फ्रांस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैक्सी से यात्रा करनी पड़ी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के अपमान के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है. यह तस्वीर 31 अक्टूबर 2021 को पीएम मोदी के वेटिकन सिटी दौरे की है, जहां उन्होंने कैथोलिक ईसाईयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी.

    वायरल तस्वीर में FD 330 MP नंबर वाली वोक्सवैगन कंपनी की कार से पीएम मोदी को उतरते देखा जा सकता है. उनके साथ एक सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद है. तस्वीर में स्विस गार्ड भी नजर आ रहे हैं.

    फेसबुक यूजर ने तस्वीर के साथ मजाक उड़ाते हुए लिखा है, 'फ्रांस वालो हमारे विष गुरु की इतनी बेइज्जती तो मत करो, टैक्सी से लेकर नहीं जाना चाहिए था.'


    आर्काइव लिंक

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह पोस्ट इसी दावे से वायरल है. आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    दावे की जांच के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक्स पर न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर मिली, जिसमें फ्रंट का व्यू नजर आ रहा है.

    Credit and Source - ANI

    एएनआई के अनुसार, यह तस्वीर पीएम मोदी की वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात के दौरान अक्टूबर 2021 की है.

    सर्च के दौरान हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर ही पीएम मोदी के वेटिकन सिटी दौरे का एक वीडियो भी मिला. इस वीडियो में वायरल इमेज के विजुअल को देखा जा सकता है.

    #WATCH Prime Minister Narendra Modi at the Vatican City to meet Pope Francis

    He is accompanied by NSA Ajit Doval and EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/JZiMbXUtLN

    — ANI (@ANI) October 30, 2021


    दौरे की वास्तविक तस्वीर और वायरल तस्वीर की जांच करने पर हमें पता चला कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. वास्तविक तस्वीर में कार पर नंबर प्लेट के नीचे नीले रंग की प्लेट नहीं है.




    जब हमने नीले रंग वाली प्लेट के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि यह प्लेट it Taxi नामक ऑनलाइन टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की है. जो इटली में सेवाएं देती है.

    इसके अलावा गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि पीएम मोदी को फ्रांस दौरे में टैक्सी से टूर करना पड़ा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 -12 फरवरी पर फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर थे. वहां उन्होंने पेरिस में आयोजित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की थी. पीएम मोदी ने मार्सेली में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया था.

    Tags

    PM ModiFranceViral newsViral Photo
    Read Full Article
    Claim :   पीएम मोदी को फ्रांस में टैक्सी में यात्रा करनी पड़ी.
    Claimed By :  Facebook User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!