दिल्ली सीएम के EVM हैक कर चुनाव जीतने के दावे वाले वायरल वीडियो का सच
बूम ने पाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेखा गुप्ता के बयान को भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेखा गुप्ता का एनडीटीवी को दिया गया एक इंटरव्यू इन दिनों काफी चर्चा में है. इंटरव्यू की एक छोटी और अधूरी क्लिप को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई लोगों ने दावा किया है कि बातचीत में रेखा गुप्ता EVM हैक करके चुनाव जीतने की बात कबूल कर रही हैं.
वायरल क्लिप में एंकर मनोज्ञा लोईवाल रेखा गुप्ता से सवाल कर रही हैं, "..ABVP या BJP इसीलिए जीत रही है क्योंकि सब EVM हैक कर रहे हैं. चुनाव आयोग आपके साथ है हर जगह इसलिए आप जीत हासिल कर रही हैं.." इसपर जवाब देते हुए रेखा गुप्ता कहती हैं, अब जब तक 70 साल से वो कर रहे थे ईवीएम हैक तो कुछ नहीं हो रहा था हमने कर लिया तो बुरा लग गया. ये सही है मामला..."
बूम ने पाया कि रेखा गुप्ता का बयान भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है. इंटरव्यू के इस हिस्से में दरअसल वह विपक्ष पर तंज कस रही थीं.
वायरल दावा क्या है:
महज 15 सेकंड के इस क्लिप के सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई लोगों ने दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कबूल कर रही हैं कि बीजेपी EVM हैक कर चुनाव जीतती है.
अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस क्लिप को शेयर किया और लिखा, 'मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कबूलनामा- EVM Hack करके Vote Chori से हर चुनाव जीत रही है BJP …' पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.
कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के एक्स हैंडल से इस क्लिप को शेयर करते हुए यह दावा किया गया कि रेखा गुप्ता कह रही हैं, 'DUSU में EVM हैक कर ली तो क्या हो गया?' आर्काइव लिंक यहां देखें.
पड़ताल में क्या पाया:
हमने 20 सितंबर 2025 को रेखा गुप्ता द्वारा NDTV को दिए गए इंटरव्यू का वह हिस्सा सुना जिसमें वायरल हो रही क्लिप मौजूद थी.
करीब आठ मिनट के इस वीडियो में ढाई मिनट पर एंकर सवाल करती हैं, "राहुल गांधी कहते हैं कि ईवीएम हैक कर लेती हैं आप. और इसीलिए जीत रही है एबीवीपी हो या बीजेपी हो- सब ईवीएम हैक कर रहे हैं. चुनाव आयोग आपके साथ है हर जगह इसलिए आप जीत हासिल कर रही हैं."
मूल वीडियो में रेखा गुप्ता विपक्ष पर तंज कस रही हैं
जवाब में रेखा गुप्ता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहती हैं, "अब जब तक 70 साल से वो कर रहे थे ईवीएम हैक तो कुछ नहीं हो रहा था. हमने कर लिया तो बुरा लग गया.. ये सही है मामला. मतलब वो जीते तो जनता का आदेश और हम जीत गए तो ईवीएम हैक! ये फार्मूला कौन सी किताब में लिखा है कोई बताएगा मुझे? ये राहुल गांधी ने पढ़ाई कहां से की है..."
रेखा गुप्ता के पूरे बयान से स्पष्ट होता है कि वह ईवीएम हैकिंग का जिक्र विपक्ष पर तंज कसते हुए करती हैं. उनका कहना था कि जब विपक्ष जीतता है तो उसे जनता का जनादेश कहा जाता है लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो ईवीएम हैक का आरोप लगाया जाता है.




