फैक्ट चेक : ADC लेह ने गृह मंत्री के आदेश पर वांगचुक को हिरासत में लेने बात नहीं कही थी
बूम ने पाया कि एडीसी लेह का डीपफेक वीडियो बनाकर गलत दावा किया गया है.

लेह के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) गुलाम मोहम्मद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. यूजर इसे वास्तविक वीडियो समझते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. मूल वीडियो में एडीसी गुलाम मोहम्मद ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी, वह मूल वीडियो में 24 सितंबर 2025 को हुई हिंसा में घायलों और मृतकों की जानकारी दे रहे थे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल है?
इस वायरल वीडियो में लेह के एडीसी गुलाम मोहम्मद कहते सुनाई दे रहे हैं, 'जैसा कि हम सब जानते हैं कि कल लेह में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई उसमें 90 लोग घायल हुए, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उसमें चार की मौत और सात गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें 20 लोग मेजर ट्रामा में हैं. मैं लद्दाख की जनता से विनती करता हूं कि हमें गृह मंत्रालय की तरफ से सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करने का आदेश मिला था. हमें अमित शाह के ऑफिस से आदेश था कि सोनम वांगचुक पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगाना है.'
वायरल वीडियो में एक टेक्स्ट भी है. इसमें लिखा है, ‘अमित शाह ने वांगचुक की गिरफ्तारी का आदेश दिया था: लेह पुलिस'.
इस वीडियो को महाराष्ट्र कांग्रेस के एक्स हैंडल से शेयर किया गया. एक्स पर एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अमित शाह जी ने दिया था सोनम वांगचुक जी को गिरफ्तार करने का आदेश: लेह पुलिस'.
वायरल वीडियो में NMV नाम का एक लोगो है. इसे News Maharashtra Voice नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर 3 अक्टूबर 2025 को शेयर करते हुए यही दावा किया गया था.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ असामान्य विसंगतियां नजर आईं, जिससे हमें इसके एआई से बने होने का संदेह हुआ. हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hiya डीपफेक वॉयस डिटेक्टर पर इस वीडियो को चेक किया.
Hiya डीपफेक वॉयस डिटेक्टर ने इस वीडियो की आवाज को 32/100 के ऑथेंटिसिटी स्कोर के साथ इसके डीपफेक से बने होने की संभावना जाहिर की. वहीं DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की 100% संभावना व्यक्त की.
मूल वीडियो एडीसी लेह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें इसका मूल वीडियो भी मिला. यह वीडियो लेह के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 25 सितंबर 2025 को की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का था, जिसे फेसबुक पर भी शेयर किया गया था.
इस वीडियो में गुलाम मोहम्मद 24 सितंबर 2025 को लेह में हुए विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने स्थानीय जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी. हमने पाया कि गुलाम मोहम्मद ने इस वीडियो में कहीं पर भी गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सोनम वांगचुक को पाकिस्तानी एजेंट बताने वाली बात नहीं बोली थी.
गौरतलब है कि 26 सितंबर 2025 को सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लेकर जोधपुर जेल भेज दिया गया था.


