बाबा सिद्दीकी की हत्या से जोड़कर फडणवीस की होर्डिंग वाली तस्वीर पुरानी है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले की है. सितंबर 2024 में बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी का तथाकथित एनकाउंटर होने के बाद मुंबई में कई जगह पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे.
सोशल मीडिया पर एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के होर्डिंग वाली एक तस्वीर वायरल है. होर्डिंग में देवेंद्र फडणवीस एक बंदूक थामे दिख रहे हैं और पोस्टर में 'बदला पुरा' लिखा हुआ है.
सोशल मीडिया यूजर्स इसे बाबा सिद्दीकी की हत्या से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले की है. जब सितंबर 2024 में बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी का तथाकथित एनकाउंटर होने के बाद मुंबई में कई जगह पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे. जबकि बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 की रात को हुई थी.
आप नेता नरेश बाल्यान ने भी होर्डिंग वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार के एक पूर्व मंत्री, राजनेता और एक उद्योगपति की हत्या हो गई. उसके बाद पूरे मुंबई में महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगा कर पोस्टर लगा दिया गया 'बदला पूरा'.
नरेश बाल्यान ने पोस्ट में आगे लिखा, 'इसका क्या मतलब क्या हुआ कि ये हत्या फडणवीस ने करवाई है? एक गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ऐसा पोस्टर पूरे शहर में बिना उसकी मर्जी के लग सकता है? किस दिशा में जा रहा है देश? ईश्वर रक्षा करे अब इस देश का.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा सिद्दीकी की बेरहम हत्या के बाद देवेंद्र फडणवीस की ये फोटो ट्रेंड क्यो हो रही है? भाजपा की अनैतिक सरकार है महाराष्ट्र में!'
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (आर्काइव लिंक) ने भी ने भी इसी दावे से होर्डिंग वाली तस्वीर शेयर कीं.
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले की है
बूम ने दावे की पड़ताल की लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि होर्डिंग वाली यह तस्वीर बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले की है.
हमें हिंदुस्तान टाइम्स पर 26 सितंबर 2024 का एक न्यूज आर्टिकल मिला, जिसमें इस तस्वीर को भी शामिल किया गया था. रिपोर्ट में शामिल इस तस्वीर के लिए फोटो जर्नलिस्ट राजू शिंदे को क्रेडिट दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. इसके बाद अज्ञात लोगों ने मुंबई के कई इलाकों में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगा दिए. पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस को बंदूक लिए दिखाया गया और लिखा गया 'बदला पुरा'.
रिपोर्ट में लिखा गया, फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं. रातों रात यह होर्डिंग किसने लगाए थे यह पता नहीं है और न ही पोस्टर में किसी पार्टी या नेता का नाम है. हालांकि बीएमसी ने 25 सितंबर को इनमें से कुछ पोस्टर हटा दिए हैं.
बदलापुर यौन शोषण के आरोपी का हुआ था एनकाउंटर
दरअसल अगस्त में बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ रेप होने की घटना सामने आई थी. स्कूल के शौचालय के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे ने कथित तौर पर बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था. घटना के सामने आने के बाद ठाणे में भारी विरोध-प्रदर्शन हुए. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बदलापुर कांड के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे को एनकाउंटर में मार गिराया था.
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें कई अधिकारी भी घायल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया था. मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस पर सवाल भी उठाया था.
बदलापुर एनकाउंटर की घटना के बाद मुंबई में कई जगहों पर देवेंद्र फडणवीस के ऐसे बैनर लगाए गए थे.