Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • दिल्ली के सुल्तानपुरी में महिला को...
फैक्ट चेक

दिल्ली के सुल्तानपुरी में महिला को चाकू दिखाने के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

बूम को सुल्तानपुरी के राज पार्क पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय (हिंदू) से आते हैं.

By - Jagriti Trisha |
Published -  4 Oct 2024 4:35 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on Sulatanpuri Knife Attack Video
    CLAIMदिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में मुस्लिम लड़के ने दिनदहाड़े एक महिला को चाकू से मारने की धमकी दी.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि घटना 22 सितंबर की है. घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. बूम से की गई बातचीत में राज पार्क पुलिस स्टेशन के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के तीनों आरोपी और पीड़िता एक धर्म (हिंदू) से हैं.

    दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में महिला को चाकू दिखाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ दावा किया गया कि चाकू मारने की धमकी देता हुआ युवक मुस्लिम है और पीड़ित महिला हिंदू समुदाय से आती है.

    बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है. सुल्तानपुरी इलाके की राज पार्क पुलिस ने बूम से इसकी पुष्टि की कि घटना में शामिल तीन आरोपी और पीड़िता सभी हिंदू समुदाय से हैं.

    वायरल वीडियो में एक दुकान के सामने कुछ युवक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में युवक चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

    घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर सुदर्शन न्यूज समेत कई दक्षिणपंथी यूजर ने इसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया.

    सुदर्शन न्यूज ने वीडियो के साथ लिखा, 'दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तानपुरी में जिहादियों का आतंक. देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी. फिर पीछे से किसी ने बोला. "रहने दे आसिफ रहने दे." (घटना के विजुअल्स विचलित कर सकते हैं)


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    फेसबुक पर भी इसी सांप्रदायिक दावे से यह वीडियो वायरल है.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर: मीडिया ने मामले को सांप्रदायिक रंग देकर खबर चलाई


    फैक्ट चेक: घटना 22 सितंबर की है

    घटना से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो की जानकारी है. एबीपी लाइव और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी के राज पार्क थाना क्षेत्र की है..

    न्यूज 18 की 3 अक्टूबर 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि सुल्तानपुरी मार्केट में दिनदहाड़े महिला को चाकू दिखाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसपर कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक युवक नाबालिग है और एक आरोपी अभी भी फरार है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना 22 सितंबर 2024 की है.

    घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं

    डेक्कन हेराल्ड और द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पीड़ित महिला की पहचान सुल्तानपुरी इलाके के डीडीए मार्केट में दुकान चलाने वाली 28 वर्षीय ममता देवी के रूप में बताई गई है. वहीं तीन आरोपियों में से एक आरोपी का नाम राकेश (19) बताया गया. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया गया है, एक की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में एक 17 साल का नाबालिग भी शामिल है.



    आउटर दिल्ली डीसीपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इससे संबंधित एक पोस्ट देखी जा सकती है, जहां बताया गया कि दुकानदार को चाकू से धमकाने के संदर्भ में राज पार्क पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    🚨Staff of PS Raj Park arrested two accused including 01 CCL!🚨

    Video of accused bullying shopkeepers with knife got viral on social media.

    Staff made sincere efforts and nabbed them.

    Case registered and further investigation is going on.@DelhiPolice@PS_Rajpark#DPUpdates pic.twitter.com/G9SD2bPHcH

    — DCP OUTER DELHI (@dcpouter) October 3, 2024


    घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है: एसएचओ वीरेंद्र सिंह

    अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने सुल्तानपुरी एरिया के राज पार्क पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया, "इस घटना में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़िता और तीनों आरोपी दोनों एक ही धर्म (हिंदू) से हैं. यह 22 सितंबर की घटना है. मामले पर एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. एक आरोपी की तलाश की जा रही है."

    उन्होंने बूम से इसकी भी पुष्टि की कि इनमें से एक आरोपी का नाम राकेश है और हिरासत में लिया गया एक दूसरा आरोपी नाबालिग है.

    (बूम के साथी रोहित से मिले इनपुट के साथ)

    Tags

    Delhi PoliceCommunal ClaimFact Check
    Read Full Article
    Claim :   दिल्ली के सुल्तानपुरी में जिहादियों ने एक महिला पर चाकू से हमला करने की कोशिश की.
    Claimed By :  Sudarshan News Delhi X handle @SudarshanNewsDL and Other Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!