दिल्ली के सुल्तानपुरी में महिला को चाकू दिखाने के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
बूम को सुल्तानपुरी के राज पार्क पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय (हिंदू) से आते हैं.
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में महिला को चाकू दिखाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ दावा किया गया कि चाकू मारने की धमकी देता हुआ युवक मुस्लिम है और पीड़ित महिला हिंदू समुदाय से आती है.
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है. सुल्तानपुरी इलाके की राज पार्क पुलिस ने बूम से इसकी पुष्टि की कि घटना में शामिल तीन आरोपी और पीड़िता सभी हिंदू समुदाय से हैं.
वायरल वीडियो में एक दुकान के सामने कुछ युवक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में युवक चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर सुदर्शन न्यूज समेत कई दक्षिणपंथी यूजर ने इसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया.
सुदर्शन न्यूज ने वीडियो के साथ लिखा, 'दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तानपुरी में जिहादियों का आतंक. देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी. फिर पीछे से किसी ने बोला. "रहने दे आसिफ रहने दे." (घटना के विजुअल्स विचलित कर सकते हैं)
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी इसी सांप्रदायिक दावे से यह वीडियो वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: घटना 22 सितंबर की है
घटना से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो की जानकारी है. एबीपी लाइव और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी के राज पार्क थाना क्षेत्र की है..
न्यूज 18 की 3 अक्टूबर 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि सुल्तानपुरी मार्केट में दिनदहाड़े महिला को चाकू दिखाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसपर कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक युवक नाबालिग है और एक आरोपी अभी भी फरार है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना 22 सितंबर 2024 की है.
घटना में आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं
डेक्कन हेराल्ड और द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पीड़ित महिला की पहचान सुल्तानपुरी इलाके के डीडीए मार्केट में दुकान चलाने वाली 28 वर्षीय ममता देवी के रूप में बताई गई है. वहीं तीन आरोपियों में से एक आरोपी का नाम राकेश (19) बताया गया. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया गया है, एक की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में एक 17 साल का नाबालिग भी शामिल है.
आउटर दिल्ली डीसीपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इससे संबंधित एक पोस्ट देखी जा सकती है, जहां बताया गया कि दुकानदार को चाकू से धमकाने के संदर्भ में राज पार्क पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है: एसएचओ वीरेंद्र सिंह
अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने सुल्तानपुरी एरिया के राज पार्क पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया, "इस घटना में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़िता और तीनों आरोपी दोनों एक ही धर्म (हिंदू) से हैं. यह 22 सितंबर की घटना है. मामले पर एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. एक आरोपी की तलाश की जा रही है."
उन्होंने बूम से इसकी भी पुष्टि की कि इनमें से एक आरोपी का नाम राकेश है और हिरासत में लिया गया एक दूसरा आरोपी नाबालिग है.
(बूम के साथी रोहित से मिले इनपुट के साथ)