वीडियो
VIDEO: बारिश के बाद गड्ढों वाली सड़क की तस्वीर edited है
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढे वाली तस्वीर एडिट कर तैयार की गई है.
Listen to this Article
दावा: तस्वीर में हल्की बारिश के बाद दिल्ली के सड़कों का हाल देखा जा सकता है.
सच: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि बारिश के बाद दिल्ली की बदहाल सड़क के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर Getty Images पर 30 सितंबर 2024 को अपलोड की गई मूल तस्वीर मिली. मूल तस्वीर दिल्ली के कालकाजी स्थित आउटर रिंग रोड के पास की है जहां सीएम आतिशी सड़कों का निरीक्षण करने पहुंची थीं. मूल तस्वीर और वायरल तस्वीर की तुलना करने पर देखा गया कि गड्ढे दिखाकर उसे एडिट किया गया है.
पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें
Next Story