दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पुरानी तस्वीर हालिया गुजरात दौरे से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 3 महीने पुरानी है जिसका अरविन्द केजरीवाल की हालिया गुजरात यात्रा से कोई सम्बन्ध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एयर होस्टेस के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर ख़ूब वायरल है. तस्वीर के साथ कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसे अरविन्द केजरीवाल के गुजरात दौरे से जोड़ते हुए कह रहे हैं कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से अहमदाबाद स्पेशल विमान से जाते हैं और वहां दिखावा करने के लिए ऑटो से चलते हैं.
वहीं कुछ अन्य यूज़र्स का दावा है कि गुजरात में ऑटो से नौटंकी करने के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अहमदाबाद से दिल्ली चार्टेड प्लेन से लौटे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 3 महीने पुरानी है जिसका अरविन्द केजरीवाल की हालिया गुजरात यात्रा से कोई सम्बन्ध नहीं है.
क्या क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किया गया? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'दिल्ली से अहमदाबाद स्पेशल विमान ✈️ गुजरात में ऑटो 🛺 वाह रे रंगबदलू'
फ़ेसबुक पर यह तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ बहुत वायरल है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि बीजेपी के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खुद को आम आदमी कहने के दावे का मजाक उड़ाया. बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री की फ्लाइट अटेंडेंट के साथ की तस्वीर पोस्ट कर चार्टेड प्लेन से गुजरात जाने के दावे पर कटाक्ष किया.
ट्विटर पर यह तस्वीर गुजरात दौरे से जोड़ते हुए काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. कुछ रिपोर्ट मार्च 2014 की बाकी अधिकांश रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद में ऑटोवाले के यहां रात्रिभोज को लेकर थीं.
बूम ने इसके बाद वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक मिला. कनिका प्रभाकर देब नाम के इस प्रोफाइल को ओपन करने पर हमें यह वायरल तस्वीर मिली. यह तस्वीर तीन महीने पहले पोस्ट की गयी थी. हालाँकि बाद में यूज़र ने यह तस्वीर डिलीट कर दी लेकिन तब तक हम आर्काइव कर चुके थे.
इस प्रोफाइल के अनुसार यह युवती एक वीआईपी फ्लाइट अटेंडेंट है. इससे पहले भी वह अन्य जाने-माने लोगों के साथ तस्वीर पोस्ट करती रही है. इसके बाद में प्रोफाइल पब्लिक से प्राइवेट कर ली गयी. यानी वही लोग अब प्रोफाइल देख सकते हैं जो युवती को फॉलो करे और युवती उन्हें फॉलो बैक करे.
बूम ने इसके बाद आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज से संपर्क किया, उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
हालाँकि हम यह जानने में असफल रहे कि वास्तव में यह वायरल तस्वीर कब और कहाँ ली गई है.
बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता रहा है, हालांकि दावा है इस बार AAP यहां तेजी से उभर रही है. इसी क्रम में पार्टी को मजबूत करने के लिए हालिया समय में केजरीवाल और सिसोदिया कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं.
(अतिरिक्त रिपोर्टिंग Sujith A )