समुद्र में विष्णु की 5,000 साल पुरानी मूर्ति मिलने के दावे से AI जनरेटेड वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को AI आर्टिस्ट Jay Pirabakaran द्वारा बनाया गया है. एआई डिटेक्शन टूल ने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.



सोशल मीडिया पर समुद्र में भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों के संयुक्त खोजी दल को इंडोनेशिया के द्वीप बाली के निकट समुद्र में शेषशैय्या पर विराजमान हिंदू धर्म में आराध्य विष्णु की मूर्ति मिली है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एआई आर्टिस्ट एवं कंटेंट क्रिएटर Jay Pirabakaran द्वारा बनाया गया है. एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation ने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ब्रिटेन, इंडोनेशिया तथा भारत के संयुक्त खोजी दल को बाली के निकट समुद्र की गहराई में शेषशैय्या पर विराजमान श्री विष्णु भगवान की मूर्ति मिली है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह मूर्ति लगभग 5,000 साल से ज्यादा पुरानी है..."

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 16 अप्रैल 2025 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला. इस पर @JAYPRINTS इंस्टाग्राम यूजरनेम का वाटरमार्क लगा हुआ था.
इंस्टाग्राम पर @JAYPRINTS यूजर नेम से सर्च करने पर हम Jay Pirabakaran के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे. अपने BIO में इन्होंने खुद को एआई आर्टिस्ट एवं एआई कंटेंट क्रिएटर बताया है. यूजर ने 11 अप्रैल 2025 को यह वीडियो अपने अकाउंट पर अपलोड किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे तमिलनाडु के महाबलीपुरम में डूबे हुए मंदिर की मिथकीय कहानी से प्रेरित बताया है.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, " ये दृश्य कलात्मक रूप से सांस्कृतिक कहानी को बताने के उद्देश्य से AI द्वारा बनाए गए हैं. हम सभी परंपराओं का गहरा सम्मान करते हैं."
हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट एवं वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. टूल ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
वीडियो के दृश्य के एआई जनरेटेड होने की संभावना 96.6%

वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.7 %

अपनी जांच में हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.