क्या दाऊद इब्राहिम की मौत की पुष्टि करते हुए पाकिस्तानी नेताओं ने ट्वीट किया ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि दोनों वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी हैं, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर उल हक काकर और पूर्व प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने दाऊद इब्राहिम के बारे में कोई ट्वीट नहीं किया.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भगोड़े माफिया डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौत की पुष्टि करने के दावे से पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर उल हक काकर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट का एक फर्जी सेट वायरल हो रहा है.
बूम ने पाया कि इन दोनों नेताओं ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दाऊद इब्राहिम को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया.
ये फर्जी स्क्रीनशॉट कई अपुष्ट समाचार रिपोर्टों के साथ शेयर किए जा रहे हैं जिनमें दावा किया गया है कि इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिया गया था. हालांकि दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की भारतीय पुलिस एजेंसियों या पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. उनकी मौत की अफवाहें समय-समय पर सामने आती रही हैं. 2017 में कई असत्यापित मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दाऊद की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में है. बिना पुष्टि के कई मीडिया रिपोर्टों में भारतीय खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि भारत का भगोड़ा दाऊद कई वर्षों से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है.
19 दिसंबर, 2023 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद के करीबी छोटा शकील के हवाले से दावा किया गया था कि इब्राहिम "1000 प्रतिशत फिट" है.
काकर के एक फैन अकाउंट की पोस्ट का स्क्रीनशॉट एक्स पर @Dr_RizwanAhmed नामक हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया, "यहां आधिकारिक पुष्टि है: दाऊद इब्राहिम मर चुका है"
इसी हैंडल ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जो पूर्व पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का हैंडल प्रतीत होता है.
इसके बाद दाऊद इब्राहिम की मौत के दावे से फ़ेसबुक पर हिंदी कैप्शन के साथ भी अनेक पोस्ट शेयर किये गए. यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के दोनों एक्स स्क्रीनशॉट नकली हैं और उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से दाऊद इब्राहिम के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
हमें वायरल स्क्रीनशॉट में स्पष्ट संकेत मिले जो उनके नकली होने की ओर इशारा करते हैं. सबसे पहले, इन दोनों ट्वीट्स में पुराना एक्स या ट्विटर फॉर्मेट है, जिसे अक्टूबर 2022 में एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया वेबसाइट को खरीदने के बाद बदल दिया गया था.
काकर के स्क्रीनशॉट में हम "एंड्रॉइड के लिए ट्विटर" लिखा देख सकते हैं और शरीफ की पोस्ट में हम "आईफोन के लिए ट्विटर" लेबल देख सकते हैं.
ये लेबल अब एक्स पर किसी भी ट्वीट पर नहीं दिखते हैं. मस्क ने दिसंबर 2022 में पोस्ट किया था कि डिवाइस विवरण दिखाने वाले ये लेबल हटा दिए गए हैं.
इसके अतिरिक्त, काकर के स्क्रीनशॉट में उल्लिखित हैंडल का नाम "@anwaar_kakkar" है, जबकि उनका आधिकारिक हैंडल "@anwaar_kakar" है. इसके अतिरिक्त, "@anwaar_kakkar" हैंडल ने पर स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रखा है कि यह एक "प्रशंसक" खाता है और इसमें वेरीफाइड ग्रे टिक भी नहीं है.
हमने एडवांस्ड एक्स कीवर्ड सर्च किया लेकिन हमें काकर या शरीफ के आधिकारिक एक्स हैंडल से हटाए गए पोस्ट पर कोई नहीं मिला. इन दोनों नेताओं ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने या उसकी मौत पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
उनके आधिकारिक हैंडल की टाइमलाइन यहां और यहां देखी जा सकती है.
बूम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता कि दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने या जहर देकर मारने की खबर सच है या नहीं, लेकिन हमने पाया कि किसी भी पाकिस्तानी नेता ने इसके बारे में पोस्ट नहीं किया और वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी हैं.
कांग्रेस पार्टी को लेकर जीतू पटवारी के बयान का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल