बॉलर डेल स्टेन का धोनी के साथ सेल्फी लेने का वायरल दावा फ़र्जी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन जिसके साथ सेल्फी ले रहे हैं वो धोनी नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर, विक्टर मैटफील्ड हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मैच के बीच में बॉलर, भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ सेल्फी ले रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि धोनी के साथ सेल्फी लेने का दावा गलत है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन जिसके साथ सेल्फी ले रहे हैं वो धोनी नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर, विक्टर मैटफील्ड हैं. यह 2014 की घटना है, जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने चैरिटी के लिए 'नेल्सन मंडेला लिगेसी कप' में देश की रग्बी टीम के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया था.
सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो में दिख रहे बल्लेबाज को धोनी मानकर इसे शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर भोजपुरी ऑफिसियल नाम के हैंडल ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, "धोनी के साथ एक सेल्फी के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. धोनी भाई के लिए एक रील्स वीडियो, सपोर्ट कीजिए."
ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी इसे शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड्स के जरिए इंटरनेट पर न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की. पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस घटना का ज़िक्र हो.
आगे हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो में नजर आ रहे दोनों खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके नाम मेंशन थे. बॉलर की जर्सी पर 'Steyn' और बैट्समैन की जर्सी पर 'Matfield' देखा जा सकता है.
उसके बाद हमने स्टेन और मैटफील्ड से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए. इससे हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते तस्वीरों के साथ कई रिपोर्ट्स मिलीं.
27 जून, 2020 के डीएनए और 1 सितंबर, 2021 के टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने 2014 में चैरिटी के लिए 'नेल्सन मंडेला लिगेसी कप' में देश की रग्बी टीम के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला खेला था. इस मैच के बीच में दक्षिणी अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, दक्षिण अफ्रीका के रग्बी प्लेयर विक्टर मैटफील्ड के साथ सेल्फी लेने लगे थे.
आगे पुष्टि के लिए हम गेंदबाज डेल स्टेन के X (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर गए. हमें क्रिकेटर डेल स्टेन के हैंडल पर वो सेल्फी अपलोड मिली, जो उस मैच के दौरान ली गई थी. स्टेन ने 5 दिसंबर, 2014 को इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, "बड़े आदमी के साथ बीच में सेल्फी... @VictorMatfield उस बाउंसर के लिए सॉरी."
इससे स्पष्ट है कि मैच के दौरान गेंदबाज डेल स्टेन जिसके साथ सेल्फी ले रहे हैं वो भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीकी रग्बी प्लेयर, विक्टर मैटफील्ड हैं. 2014 में 'नेल्सन मंडेला लिगेसी कप' के दौरान डेल स्टेन ने यह सेल्फी ली थी.