Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • संजय निरुपम के एकनाथ शिंदे को...
फैक्ट चेक

संजय निरुपम के एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के दावे से क्रॉप्ड वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि संजय निरुपम का एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने के दावे से वायरल वीडियो अधूरा है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  1 April 2025 11:59 AM
  • Listen to this Article
    Fact Check : Shivsena leader Sanjay Nirupam said traitor to Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde
    CLAIMशिवसेना में शामिल होने से पहले संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था.
    FACT CHECKसंजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे को गद्दार नहीं कहा, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

    कमीडियन कुणाल कामरा के हालिया शो के बाद गर्माए राजनीतिक माहौल के बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम के बयान के दो वीडियो वायरल हैं. सोशल मीडिया यूजर कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना जॉइन करने वाले संजय निरुपम पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे हैं.

    एक वीडियो में निरुपम कुणाल कामरा के शो में इस्तेमाल किए गए गद्दार शब्द की आलोचना कर रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में संजय निरुपम कह रहे हैं कि एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि उनका पिता गद्दार है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि शिवसेना नेता संजय निरुपम का वायरल वीडियो अधूरा है. संजय निरुपम का एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के दावे से वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया का है.

    संजय निरुपम ने 3 मई 2024 को कांग्रेस से निष्कासन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे.

    एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते? संजय तुम भी तो पहले कहते थे गद्दार, अब निरुपम बोले कैसे कह सकते हो गद्दार तुम? क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते ? अब पता नहीं संजय झूठा या निरुपम सच्चा !'


    आर्काइव लिंक

    यह वीडियो एक्स पर भी इसी दावे के साथ वायरल है.


    क्या से क्या हो गए, लेटते-लेटते! pic.twitter.com/s6GHlNgm8I

    — PUNEET VIZH (@Puneetvizh) March 27, 2025

    आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    पहले वीडियो में गद्दार शब्द की आलोचना कर रहे हैं निरुपम

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने संजय निरुपम के मराठी में बोलने वाले वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2025 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. वीडियो में वह कुणाल कामरा के पैरोडी गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसे कामरा ने 23 मार्च को मुंबई के खार इलाके में हैबीटेट कॉमेडी क्लब में अपने शो के दौरान गया था.



    वीडियो में वह मराठी में कुणाल कामरा के गाने में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कामरा पर सुपारी लेकर एनडीए के नेताओं को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कुणाल कामरा, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.

    वीडियो में 02:54 मिनट पर वह कह रहे हैं, "राजनीतिक लोगों (नेताओं) पर व्यंग्य होता है, हम सहन भी करते हैं, पर आप किसी को गद्दार नहीं बता सकते." वीडियो का यही हिस्सा वायरल है.

    एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने के दावे से वायरल दूसरा वीडियो क्रॉप्ड है

    दूसरे वीडियो की जांच के लिए हमने एक्स पर वायरल दावे के कैप्शन से सर्च किया. यहां हमें फुल फ्रेम में एक वीडियो मिला.

    इस वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर 10 मई 2024 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.


    #WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, "The woman MP of Shiv Sena (UBT) has said that it should be written on the forehead of Maharashtra's CM's son that 'mera baap gaddar hai'. I want to give her a reply that it's Shiv Sena (UBT) which has betrayed, it's Uddhav… pic.twitter.com/knebdw8pvf

    — ANI (@ANI) May 10, 2024

    वीडियो को देखने पर हमें पता चला कि संजय निरुपम द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान 10 मई 2024 को दिए गए बयान के क्रॉप्ड वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वह शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी पर निशाना साध रहे थे.

    ओरिजिनल वीडियो में वह कहते हैं, "शिवसेना यूबीटी की जो महिला सांसद हैं, उन्होंने कहा है, एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है. आगे उनको जवाब देते हुए वह कहते हैं, गद्दारी तो दरअसल (शिवसेना) उबाठा ने की है, उद्धव ठाकरे जी ने की है, उन्होंने वोटर के साथ गद्दारी की, बीजेपी के साथ गद्दारी की, बाला साहेब ठाकरे के साथ गद्दारी की है..."

    दरअसल संजय निरुपम एकनाथ शिंदे को गद्दार नहीं कह रहे थे, वह शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा एकनाथ शिंदे के ऊपर की गई टिप्पणी को रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

    नवभारतटाइम्स.कॉम की 10 मई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे पर जुबानी हमला किया था. मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, "श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है. मेरा बाप गद्दार है. एकनाथ शिंदे कौन है? एक गद्दार."

    Tags

    MaharashtrapoliticsEknath ShindeKunal Kamra
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवसेना नेता संजय निरुपम, एकनाथ शिंदे को गद्दार कह रहे हैं.
    Claimed By :  Facebook and X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!