संजय निरुपम के एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के दावे से क्रॉप्ड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि संजय निरुपम का एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने के दावे से वायरल वीडियो अधूरा है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.



कमीडियन कुणाल कामरा के हालिया शो के बाद गर्माए राजनीतिक माहौल के बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम के बयान के दो वीडियो वायरल हैं. सोशल मीडिया यूजर कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना जॉइन करने वाले संजय निरुपम पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे हैं.
एक वीडियो में निरुपम कुणाल कामरा के शो में इस्तेमाल किए गए गद्दार शब्द की आलोचना कर रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में संजय निरुपम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि उनका पिता गद्दार है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि शिवसेना नेता संजय निरुपम का वायरल वीडियो अधूरा है. संजय निरुपम का एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के दावे से वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया का है.
संजय निरुपम ने 3 मई 2024 को कांग्रेस से निष्कासन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते? संजय तुम भी तो पहले कहते थे गद्दार, अब निरुपम बोले कैसे कह सकते हो गद्दार तुम? क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते ? अब पता नहीं संजय झूठा या निरुपम सच्चा !'
यह वीडियो एक्स पर भी इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
पहले वीडियो में गद्दार शब्द की आलोचना कर रहे हैं निरुपम
वायरल दावे की जांच के लिए हमने संजय निरुपम के मराठी में बोलने वाले वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2025 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. वीडियो में वह कुणाल कामरा के पैरोडी गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसे कामरा ने 23 मार्च को मुंबई के खार इलाके में हैबीटेट कॉमेडी क्लब में अपने शो के दौरान गया था.
वीडियो में वह मराठी में कुणाल कामरा के गाने में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कामरा पर सुपारी लेकर एनडीए के नेताओं को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कुणाल कामरा, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
वीडियो में 02:54 मिनट पर वह कह रहे हैं, "राजनीतिक लोगों (नेताओं) पर व्यंग्य होता है, हम सहन भी करते हैं, पर आप किसी को गद्दार नहीं बता सकते." वीडियो का यही हिस्सा वायरल है.
एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने के दावे से वायरल दूसरा वीडियो क्रॉप्ड है
दूसरे वीडियो की जांच के लिए हमने एक्स पर वायरल दावे के कैप्शन से सर्च किया. यहां हमें फुल फ्रेम में एक वीडियो मिला.
इस वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर 10 मई 2024 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.
वीडियो को देखने पर हमें पता चला कि संजय निरुपम द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान 10 मई 2024 को दिए गए बयान के क्रॉप्ड वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वह शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी पर निशाना साध रहे थे.
ओरिजिनल वीडियो में वह कहते हैं, "शिवसेना यूबीटी की जो महिला सांसद हैं, उन्होंने कहा है, माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है. आगे उनको जवाब देते हुए वह कहते हैं, गद्दारी तो दरअसल (शिवसेना) उबाठा ने की है, उद्धव ठाकरे जी ने की है, उन्होंने वोटर के साथ गद्दारी की, बीजेपी के साथ गद्दारी की, बाला साहेब ठाकरे के साथ गद्दारी की है..."
दरअसल संजय निरुपम एकनाथ शिंदे को गद्दार नहीं कह रहे थे, वह शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा एकनाथ शिंदे के ऊपर की गई टिप्पणी को रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
नवभारतटाइम्स.कॉम की 10 मई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे पर जुबानी हमला किया था. मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, "श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है. मेरा बाप गद्दार है. एकनाथ शिंदे कौन है? एक गद्दार."