पवन सिंह पर तेज प्रताप के कमेंट का क्रॉप्ड वीडियो तेजस्वी से जोड़कर वायरल
बूम ने जांच में पाया कि तेज प्रताप यादव द्वारा भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के क्रॉप्ड वीडियो को तेजस्वी यादव के डांस वीडियो के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल से विधायक तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर उनके बड़े भाई और राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव की अभद्र प्रतिक्रिया के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के डांस वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें नाचने वाला बोल दिया. वीडियो में तेज प्रताप यादव बोल रहे हैं, "जो नाचते हैं और डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा, नचनिया न बोलिएगा, तो नाचते रहें वो, नाचते-नाचते चुनाव जीत जाएं, शुभकामनाएं हैं."
बूम ने जांच में पाया कि तेज प्रताप का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. असल में तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था.
वोटर अधिकार यात्रा खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने 2 सितंबर 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर युवाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो बनाया था, यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो के राजनीतिक निहितार्थ निकालते हुए इस पर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी खूब टिप्पणियां की थीं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज सम्राट चौधरी फैन क्लब से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'तेज प्रताप का तेजस्वी यादव पर Latest बयान'. आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 4 सितंबर 2025 को एक्स पर अपलोड किया गया फुल फ्रेम वीडियो मिला. वीडियो में माइक पर Prayas News का लोगो दिख रहा है. कीवर्ड सर्च से हमें Prayas News का यूट्यूब चैनल मिला. चैनल को स्कैन करने पर हमें 23 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया तेज प्रताप यादव के इंटरव्यू का पूरा वीडियो मिला.
पवन सिंह पर विवादित बयान से जुड़ा है वीडियो
दरअसल पवन सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान राजद के नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की थी. इसको लेकर एएनआई के रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को नाचने-गाने वाला बोल दिया था. अगले दिन पवन सिंह द्वारा की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट को तेज प्रताप यादव के बयान के जवाब के रूप में देखा गया. पोस्ट का कैप्शन भोजपुरी भाषा में लिखा गया है, जिसका मोटे तौर पर हिंदी अनुवाद है, 'नहीं, तुम बोल लो, हम बोलेंगे न?'
तेज प्रताप ने पवन सिंह के लिए किया था अभद्र शब्दों का प्रयोग
इसी प्रकरण को लेकर Prayas News के वीडियो में रिपोर्टर 09:50 की अवधि पर पवन सिंह द्वारा की गई पोस्ट को लेकर तेज प्रताप से सवाल पूछता है, 'उन्होंने (पवन सिंह) एक पोस्ट किया, जिसको लोग जोड़कर देखने लग गए कि तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह को नचनिया-बजनिया क्या कहा, इस पर पवन सिंह ने जवाब दिया है.
सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप पवन सिंह को नाचने वाला कहते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. अपने बयान के समर्थन में वह कह रहे हैं कि नाचने वाले व्यक्ति को नाचने वाला ही बोला जाएगा. इसके बाद वह पवन सिंह को चुनाव जीतने की शुभकामनाएं भी देते हैं.
तेज प्रताप द्वारा की गई टिप्पणी के इस वीडियो को क्रॉप और एडिट कर तेजस्वी के डांस वीडियो के साथ जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.


