Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • IPL 2025: औरंगजेब विरोधी प्लेकार्ड...
फैक्ट चेक

IPL 2025: औरंगजेब विरोधी प्लेकार्ड दिखाते CSK फैन की तस्वीर एडिटेड है

बूम ने पाया कि मूल तस्वीर एक CSK फैन की है, जिसके प्लेकार्ड में धोनी की तारीफ में ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’ लिखा हुआ था.

By -  Rohit Kumar
Published -  26 March 2025 10:48 AM
  • Listen to this Article
    cricket fan holding poster with offensive words against Aurangzeb viral pic
    CLAIMआईपीएल के मैच के दौरान CSK फैन ने एक प्लेकार्ड दिखाया जिसमें औरंगजेब को लेकर अपशब्द लिखे हैं.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. CSK फैन ने अपने हाथ में जिस पोस्टर को लिया हुआ है उसमें चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाड़ी धोनी की तारीफ में ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’ लिखा हुआ है.

    सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रशंसक एक प्लेकार्ड दिखा रहा है, जिस पर मुगल शासक औरंगजेब को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.

    बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर CSK फैन Rathna Kumar की है. अपने हाथ में जो प्लेकार्ड वह पकड़े हैं उसमें महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा में ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’ लिखा है.

    गौरतलब है कि 22 मार्च 2025 से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जबकि 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जिसमें सुपरकिंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

    कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर यह तस्वीर शेयर की जा रही है.



    फैक्ट चेक

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पाया कि शख्स जिस पोस्टर को दिखा रहा है, वह साफ तौर पर एडिटेड (अलग से जोड़ा हुआ) दिखाई दे रहा है. शख्स के हाथ पोस्टर के पीछे नजर आ रहे हैं.



    हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके मैच के दौरान की है.

    गूगल लेंस की मदद से ही हमें यह मूल तस्वीर एक CSK फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली. Rathna Kumar नाम के इंस्टाग्राम यूजर (@mr.rathna) ने 24 मार्च 2025 को यह तस्वीर शेयर की थी. इस क्रिकेट फैन ने अपने हाथ में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ वाला पोस्टर पकड़ा है जिसमें लिखा है- ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’. वायरल तस्वीर इसी से एडिट कर दी गई है.

    View this post on Instagram

    A post shared by Rathna Kumar (@mr.rathna)

    (आर्काइव लिंक)

    यह तस्वीर 23 मार्च 2025 को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के तीसरे मैच की है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. ​

    क्रिकेट फैन Rathna Kumar ने अपनी पोस्ट में इस मैच की कुछ और तस्वीरें व वीडियो भी शेयर की हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में लिखा, ‘माही मेरे जीवन का हिस्सा हैं, सीएसके मेरे दिल का हिस्सा है. जब भी मैं मैदान पर गया और मैच देखा तो वह कभी नहीं हारे.’

    औरंगजेब को लेकर नागपुर में हिंसा

    मुगल सम्राट औरंगजेब को लेकर देश में सियासी और सामाजिक बहस जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च 2025 को कुछ हिंदू दक्षिणपंंथी संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद नागपुर के महल क्षेत्र और कुछ अन्य इलाकों में हिंसा फैल गई थी.

    Tags

    Chennai Super KingsMahendra Singh DhoniChennaiIPL 2025
    Read Full Article
    Claim :   क्रिकेट स्टेडियम में एक CSK फैन औरंगजेब को लेकर आपत्तिजनक शब्दों वाला एक पोस्टर लिए हुए है.
    Claimed By :  Facebook and X users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!