Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • CPM नेताओं के राम के भजन गाने के...
फैक्ट चेक

CPM नेताओं के राम के भजन गाने के दावे से वायरल वीडियो एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.

By - Rohit Kumar |
Published -  23 Nov 2024 7:21 PM IST
  • Listen to this Article
    CPM नेताओं के राम के भजन गाने के दावे से वायरल वीडियो एडिटेड है
    CLAIMसीपीएम के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम में राम के भजन गाए गए.
    FACT CHECKबूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि सीपीआई(एम) के कार्यक्रम में राम भजन गाए जाने का दावा झूठा है. वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.

    वायरल वीडियो में सीपीएम झंडे और बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग राम भजन गाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

    फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब और कितने अच्छे दिन चाहिए?’


    (आर्काइव लिंक)

    एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लाल सलाम नहीं, अब राम सलाम, आप भी सुन लीजिए राम भक्ति में लीन कॉमरेड के भजन.'

    लाल सलाम नहीं , अब राम सलाम
    आप भी सुन लीजिए राम भक्ति में लीन कॉमरेड के भजन ।
    pic.twitter.com/OdSibCGDUN

    — Dr.sandeep purohit (@sandeeppurohit) November 20, 2024

    (आर्काइव लिंक)

    फैक्ट चेक

    सीपीआई(एम) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत है. वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.

    वायरल वीडियो एडिटेड है

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एक्स पर एक यूजर दिब्येंदु दास द्वारा 19 नवंबर 2024 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो मिला.

    तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के पश्चिम बंगाल के महासचिव नीलरंजन दास ने एक्स पर यह एडिटेड वीडियो शेयर किया था. इसी वीडियो पोस्ट पर यूजर दिब्येंदु दास ने वीडियो के साथ कोट रिप्लाई करते हुए कैप्शन में लिखा कि तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के कर्मचारी फर्जी खबरें फैला रहे हैं.

    Employees of Trinamool Congress's IT cell‼️
    Meanwhile, they're spreading fake news against @CPIM_WESTBENGAL 24x7 . https://t.co/IV2IgkqkNM pic.twitter.com/02Lg6qpPV8

    — Dibyendu Das (@dibyendux) November 19, 2024

    (आर्काइव लिंक)

    हमने देखा कि इस मूल वीडियो में लोग भगवान राम से संबंधित भजन नहीं गा रहे थे. वह "नील गगन पर उड़ते बादल" वाला गीत गा रहे थे.

    इसी से संकेत लेते हुए संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें The CPI(M) West Bengal नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर यह मूल वीडियो मिला.

    वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया, 'सीपीआई (एम) ने नंदीग्राम-1 ब्लॉक के तेखली बाजार में पश्चिम बंगाल और देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रही बेलगाम हिंसा, पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, रिकॉर्ड बेरोजगारी, योग्य लाभार्थियों के आवास योजना की लिए घर और नौकरियों की मांग के लिए एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.'

    नंदीग्राम-1 पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया उपखंड का एक सामुदायिक विकास खंड है.

    हमें सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्य और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रहने वाले परितोष पटनायक के फेसबुक प्रोफाइल पर भी यह वीडियो मिला. 14 नवंबर 2024 को इसी जानकारी के साथ उन्होंने वीडियो सहित इस कार्यक्रम की कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की थीं.


    Tags

    West BengalCPIMEdited videoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में दिखाया गया कि भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने राम के भजन गा रहे हैं.
    Claimed By :  Facebook and X users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!