CPM नेताओं के राम के भजन गाने के दावे से वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.
वायरल वीडियो में सीपीएम झंडे और बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग राम भजन गाते हुए सुनाई दे रहे हैं.
फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब और कितने अच्छे दिन चाहिए?’
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लाल सलाम नहीं, अब राम सलाम, आप भी सुन लीजिए राम भक्ति में लीन कॉमरेड के भजन.'
लाल सलाम नहीं , अब राम सलाम
— Dr.sandeep purohit (@sandeeppurohit) November 20, 2024
आप भी सुन लीजिए राम भक्ति में लीन कॉमरेड के भजन ।
pic.twitter.com/OdSibCGDUN
फैक्ट चेक
सीपीआई(एम) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत है. वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग 'नील गगन पर उड़ते बादल' वाला गीत गा रहे थे.
वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एक्स पर एक यूजर दिब्येंदु दास द्वारा 19 नवंबर 2024 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो मिला.
तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के पश्चिम बंगाल के महासचिव नीलरंजन दास ने एक्स पर यह एडिटेड वीडियो शेयर किया था. इसी वीडियो पोस्ट पर यूजर दिब्येंदु दास ने वीडियो के साथ कोट रिप्लाई करते हुए कैप्शन में लिखा कि तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के कर्मचारी फर्जी खबरें फैला रहे हैं.
हमने देखा कि इस मूल वीडियो में लोग भगवान राम से संबंधित भजन नहीं गा रहे थे. वह "नील गगन पर उड़ते बादल" वाला गीत गा रहे थे.
इसी से संकेत लेते हुए संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें The CPI(M) West Bengal नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर यह मूल वीडियो मिला.
वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया, 'सीपीआई (एम) ने नंदीग्राम-1 ब्लॉक के तेखली बाजार में पश्चिम बंगाल और देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रही बेलगाम हिंसा, पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, रिकॉर्ड बेरोजगारी, योग्य लाभार्थियों के आवास योजना की लिए घर और नौकरियों की मांग के लिए एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.'
नंदीग्राम-1 पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया उपखंड का एक सामुदायिक विकास खंड है.
हमें सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्य और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रहने वाले परितोष पटनायक के फेसबुक प्रोफाइल पर भी यह वीडियो मिला. 14 नवंबर 2024 को इसी जानकारी के साथ उन्होंने वीडियो सहित इस कार्यक्रम की कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की थीं.