बिहार में बुजुर्ग पर गाय के हमले के दावे से वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है
बूम ने पाया कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में हुई एक घटना का है, जब जून 2025 में गाय के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे बिहार के बांका जिले की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं.
हालांकि बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में जून 2025 में हुई एक घटना का है. तब एक बुजुर्ग शख्स पर गायों ने हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
मीडिया आउटलेट एनडीटीवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी कि बिहार के बांका जिले में दो गायों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. गाय के हमले से बुजुर्ग की हालत नाजुक है. फेसबुक और एक्स पर कई यूजर ने भी इसी जानकारी के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला?
1. महाराष्ट्र के कलवान का वीडियो
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम पर जून 2025 का एक वीडियो मिला. इसमें बताया गया कि महाराष्ट्र के कलवान में गाय ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे 85 वर्षीय रिटायर्ड राजस्व अधिकारी की मौत हो गई.
इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की 25 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक जिले स्थित कलवान में 23 जून 2025 को सुबह लगभग 11 बजे गाय ने 85 वर्षीय एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. इस दौरान बचाव करने की कोशिश में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया.
रिपोर्ट में बताया गया कि कलवान कस्बे के ओटूर रोड इलाके में मोटरसाइकिल से उतरते ही अचानक एक गाय ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया.
2. आकस्मिक मौत का केस दर्ज
रिपोर्ट में पुलिस कॉन्स्टेबल के हवाले से बताया गया कि बुजुर्ग को इलाज के लिए कलवान उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गाय के हमले में दूसरे व्यक्ति को भी कुछ गंभीर चोटें आईं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया था. कलवान पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि बुजुर्ग का नाम का मालपुरे है. वह राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार पद से रिटायर हुए थे.
एबीपी मराठी की न्यूज रिपोर्ट में मृतक का पूरा नाम भालचंद्र रघुनाथ मालपुरे और छत्रपति शिवाजीनगर का निवासी बताया गया. लोकसत्ता की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल को भी देखा जा सकता है.