वायनाड में कांग्रेस पार्टी के ऑफ़िस की इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें हरे रंग की एक बिल्डिंग को कांग्रेस पार्टी का दफ़्तर बताया जा रहा है.
एक वायरल तस्वीर में ये दावा किया जा रहा है कि वो केरल के वायनाड स्थित कांग्रेस पार्टी के ऑफिस का है. इस तस्वीर में एक बिल्डिंग पूरे हरे रंग से रंगी है और एक सम्प्रदाय/पार्टी विशेष के चिन्ह के रूप में चाँद तारे भी बने हुए हैं. इस तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है कि 'आख़िर कब तक आप कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं की पार्टी मानने की भूल करते रहेंगे'
इस तरह के ढ़ेर सारे ट्विटर और फ़ेसबुक पोस्ट पर ये दावा किया जा रहा है कि ये बिल्डिंग कांग्रेस पार्टी का ऑफिस है.
फैक्ट चेक:
जब हमने इस फ़ोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें साल 2019 की एक ट्विटर पोस्ट मिली जिसमें इस मॉर्फ्ड फ़ोटो की ऑरिजनल कॉपी मिली.
जब इस ऑफिस की ऑरिजनल तस्वीर को ज़ूम करके देखा तो पता चला कि ये केरल की ही एक राजनीतिक पार्टी IUML यानी कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का ऑफिस है न कि कांग्रेस का. इसके अलावा पार्टी की ही छात्र इकाई मुस्लिम स्टूडेंट फ़ेडरेशन के केरल स्टेट सेक्रेटरी A P Moidu के फ़ेसबुक पेज पर हमें इस ऑफिस की तब की तस्वीर मिली जब ये नया नया बन ही रहा था.
इस वायरल फ़ोटो की ऑरिजनल तस्वीर के बायें साइड सबसे ऊपर एक चिन्ह बना है सीढ़ी का, जो कि IUML का चुनाव चिन्ह भी है. तस्वीर में बांये साइड ही एक शख़्स का चित्र लगा है जो कि पार्टी के ही दिवंगत पूर्व अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अली शिहाब का है. इसी तस्वीर में कार्यालय की दीवार पर वहाँ की क्षेत्रीय भाषा मलयालम में लिखा हुआ है 'इक़बाल नगर लीग हाउस'.