कश्मीर में आतंकियों के लिए मुआवजे की बात कर रहे कांग्रेस नेता का वीडियो पुराना है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का है जब कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नेता सगीर सईद खान ने यह बयान दिया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो आतंकवादियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देगी.
साथ ही यह भी दावा किया गया है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सरकार आने पर आरएसएस और भाजपा के नेताओं को फांसी की सजा दी जाएगी और जेल में डाला जाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को कांग्रेस नेता सगीर सईद खान बता रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का है. 2018 में जब सगीर सईद खान जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के ऑब्जर्वर थे, तब उन्होंने यह बयान दिया था. उनका यह बयान बाद में विवादों के घेरे में आ गया था.
गौरतलब है कि बीते 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. जम्मू कश्मीर में विधानसभा के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे. साल 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार में राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'जेल में बंद सभी आतंकियों को रिहा किया जाएगा, आतंकियों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे और जिन आतंकियों को एनकाउंटर में मारा गया है उनके परिवार वालों को भी एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे:- कांग्रेस नेता सगीर सईद खान.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
“जेल में बंद सभी आतंकियों को रिहा किया जाएगा, आतंकियों के परिवार वालों को एक करोड रुपए दिए जाएंगे और जिन आतंकियों को एनकाउंटर में मारा गया है उनके परिवार वालों को भी एक करोड रुपए दिए जाएंगे:- कांग्रेस नेता सगीर सैयद खान
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 26, 2024
गौरतलब है कि सगीर सैयद खान राहुल गांधी के बड़े करीबी हैं… pic.twitter.com/BklvkeYNQT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.
न्यूज वेबसाइट जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के तत्कालीन ऑब्जर्वर हाजी सगीर सईद खान ने 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, "कश्मीर जो जन्नत कहलाता था, आज चारों तरफ लाशों से पटा पड़ा है. भाजपा जिस तरह के जुल्म यहां के लोगों पर ढा रही है, यहां जो निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, उन सभी को कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. जो लोग आतंकवाद के नाम पर जेल में बंद हैं, उनको जेल से रिहा किया जाएगा. सबको छोड़ा जाएगा. भाजपा के लोगों ने यहां कत्लेआम मचाया है. वह चाहे कितने ही बड़े नेता क्यों न हो, कानून बनाकर उन्हें फांसी दी जाएगी."
इसके अलावा हमें न्यूज चैनल ABP News के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 27 दिसंबर 2018 को पब्लिश किया गया था.
बूम ने मामले की सत्यता का पता लगाने के लिए सगीर सईद खान से भी बात की. उन्होंने बूम से कहा, "हां यह मेरा ही वीडियो है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो साल 2018 का है, जब मैं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का ऑब्जर्वर था. मैं आंतकवाद के नाम पर कश्मीर में निर्दोष लोगों के साथ हो रहे जुर्म के बारे में बात कर रहा था."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा था. कश्मीर में हजारों निर्दोष युवा आतंकवाद के नाम पर या तो मार दिए गए या फिर जेल में डाल दिए गए. उनके परिवार वाले किस स्थिति से गुजर रहे हैं ये किसी को पता नहीं है. उनके पास खाने पीने तक के संसाधन नहीं हैं. मैंने उन निर्दोष युवाओं के परिवार वालों के पालन पोषण के लिए मुआवजे देने की बात कही थी. ये बीजेपी और आरएसएस कश्मीर में आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों को फंसाती है और उस नाम पर उनका एनकाउंटर कर दिया जाता है. बीजेपी-आरएसएस के लोगों ने बहुत जुल्म किया है, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए."