कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहने वाला राहुल गांधी का यह वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो एडिटेड है. इसके ऑडियो और वीडियो में काट-छांट कर इसे बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस पर ही हमलावर होते दिखाई रहे हैं. 27 सेकण्ड के इस एडिटेड वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि "कांग्रेस की सरकार हिंदुस्तान में भ्रष्ट्राचार का एपीसेंटर है. जितना भ्रष्टाचार कांग्रेस के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है, पूरे देश में ये नहीं किया है." पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पहली बार सही कहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसके ऑडियो और वीडियो में काट-छांट कर इसे बनाया गया है.
दरअसल, इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. राज्य में सत्तारूढ़ दल बीजेपी सहित सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में लगी हुई हैं. ऐसे में 30 सितंबर को मध्य प्रदेश के शाजापुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया था. उसी संदर्भ में ये दावा वायरल किया जा रहा है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'पहली बार इस बंदे ने सही कहा है'
एक X यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "राहुल गांधी ने खुद ही खोली अपनी पार्टी की पोल और बोला जितना भ्रष्टाचार कांग्रेस के नेताओं ने किया उतना किसी ने भी नहीं किया होगा पहली बार सही बोला राहुल गांधी ने."
अन्य पोस्ट के लिए यहां और यहां देंखे.
यूट्यूब पर भी यह वीडियो काफ़ी वायरल है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसके ऑडियो और वीडियो में काट-छांट कर इसे बनाया गया है.
चुंकि वीडियो पहले से ही एडिटेड है, उसमें मीम्स भी जोड़े गए हैं. इसलिए वायरल वीडियो पहले से ही संदिग्ध लग रहा है. बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए.
हमें इस ख़बर से सम्बंधित एबीपी न्यू़ज़ और नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर न्यूज़ आर्टिकल मिले. जिसमें राहुल गांधी की इस जन आक्रोश रैली के बारे में विस्तार से बताया गया है.
हमें 30 सितम्बर का एनडीटी न्यूज़ का एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक 'Rahul Gandhi का Shivraj सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- MP देश में भ्रष्टाचार का Epicenter' है. इस वीडियो के विवरण में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के शाजापुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हुई थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवराज सरकार को घेरा था. उन्होंने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है.
इसके अलावा हमें कांग्रेस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 30 सितंबर, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो मिला.
इस मूल वीडियो में 32 मिनट 37 सेकंड से 33 मिनट 02 सेकण्ड के बीच में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है… एपिसेंटर है… जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है पूरे देश में ये नहीं किया है."
जबकि वायरल एडिटेड वीडियो में राहू गांधी कह रहे हैं कि "कांग्रेस की सरकार हिंदुस्तान में भ्रष्ट्राचार का सेंटर है... एपीसेंटर है. जितना भ्रष्टाचार कांग्रेस के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है पूरे देश में ये नहीं किया है."