Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • मुख्तार अब्बास नकवी के साथ सीएम...
      फैक्ट चेक

      मुख्तार अब्बास नकवी के साथ सीएम योगी की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर नवंबर 2021 में मथुरा में आयोजित हुए हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है. तब योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी और हेमा मालिनी के साथ बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.

      By -  Rohit Kumar
      Published -  9 April 2025 6:45 PM IST
    • Listen to this Article
      Yogi eating litti chokha with Mukhtar Abbas Naqvi old pic goes viral with false claim
      CLAIMतस्वीर में दिखाया गया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर ईद के मौके पर सेवइयां खा रहे हैं.
      FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर मथुरा में नवंबर 2021 में आयोजित हुए हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है. तब योगी आदित्यनाथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मथुरा से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.

      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स तस्वीर को वर्तमान में ईद से जोड़ते हुए सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं.

      बूम ने पाया कि यह तस्वीर 10 नवंबर 2021 की है. मथुरा में आ योजित हुए हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान योगी आदित्यनाथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मथुरा से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.

      सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में एक टेक्स्ट भी है. इसमें लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा मुस्लिम विरोध का मिथक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर जाकर दी ईद की मुबारकबाद और अशोक सिंघल की बेटी सीमा नकवी के हाथ की बनी सेवइयों का लुत्फ भी उठाया.'

      फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जनता को धर्म की लड़ाई में डालकर खुद ईद की सेवइयों का आनंद ले रहे हैं, ऐसे दोगले हिंदुओं से सावधान रहने की जरूरत है.’


      (आर्काइव लिंक)

      एक्स पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.

      #NarendraModi #AmitShah #YogiAdityanath का मुस्लिम विरोध सिर्फ कुर्सी बचाए रखने हेतु है, अंदरखाने घी-खिचड़ी होते हैं. यकीन नहीं तो खुद देख लो. #सौगात_ए_मोदी के बाद योगी जी उड़ा रहे है माल. pic.twitter.com/nlsEFbOoow

      — #शून्य_शून्य_मिलन#Zero_Meets_Zero Prof.KS Bhardwaj (@DrKSBhardwaj2) April 2, 2025

      (आर्काइव लिंक)

      फैक्ट चेक

      वायरल तस्वीर नवंबर 2021 की है

      बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर 2021 में मथुरा में आयोजित हुए ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है.

      हमें न्यूज एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया का 10 नवंबर 2021 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें इस तस्वीर के साथ इस इवेंट की कुछ अन्य तस्वीरें भी थीं. पोस्ट में लिखा गया, ‘केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा में हुनर हाट के दौरान छठपूजा के उत्सव में 'लिट्टी-चोखा' का आनंद लिया.’

      Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, and Mathura MP and Bollywood veteran Hema Malini enjoys '#lithi-chokha' during #ChhathPooja celebrations at Hunar Haat in #Mathura.@Hemamalinimp_ls @myogiadityanath @naqvimukhtar pic.twitter.com/3eEA2ejgcC

      — United News of India (@uniindianews) November 10, 2021

      संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला और नवभारत टाइम्स में इसकी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें सीएम योगी की यह तस्वीर मौजूद है.

      इंडियन एक्सप्रेस की 11 नवंबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंचकर वृंदावन में ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया था. यह सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत एक 10 दिवसीय कार्यक्रम था, जिसमें देशभर से लगभग 400 शिल्पकारों और कारीगरों ने मेजबानी की थी.

      टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि यह उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित 'ब्रज राज उत्सव' राज्य सरकार, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय का साझा कार्यक्रम था. इसके उद्घाटन समारोह में योगी आदित्यनाथ तत्कालीन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा भी उपस्थित थे.



      गौरतलब है कि सीमा नकवी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी हैं. इसके अलावा हमें ऐसा कोई विश्वसनीय सोर्स नहीं मिला जो इस दावे की पुष्टि करता हो कि सीमा नकवी वीएचपी नेता अशोक सिंघल की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक सिंघल आजीवन अविवाहित रहे.

      Tags

      Yogi AdityanathEidMukhtar Abbas NaqviHema Maliniबीजेपी
      Read Full Article
      Claim :   तस्वीर में दिखाया गया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर ईद पर सेवइयां खा रहे हैं.
      Claimed By :  Facebook and X Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!