जॉर्डन की संसद का पुराना वीडियो इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर झूठे दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2021 का है, जब जॉर्डन की संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान दो सदस्य आपस में भिड़ गए थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी देश की संसद या किसी अंतराष्ट्रीय मंच का लग रहा है, जिसमें कुछ लोग एक दूसरे को मारते पीटते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इसराइल हमास संघर्ष से जोड़ते हुए इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि फ़िलीस्तीन के अधिकारियों ने इसराइल के एक अधिकारी को पीट दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2021 का है, जब जॉर्डन की संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान दो सदस्य आपस में भिड़ गए थे.
ग़ौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल-हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद उग्रवादी समूह हमास के हमलों में इसराइल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, लगभग 1,200 इसराइली लोगों की मौत का अनुमान है, जोकि पहले 1400 था. वहीं ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि इसराइली सैन्य हमलों में ग़ज़ा पट्टी में अब तक 11,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल है.
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया है जिसे 3700 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 3800 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.
फे़सबुक पर भी ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2021 का है, जब जॉर्डन की संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान दो सदस्य आपस में भिड़ गए थे.
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें रॉयटर्स के यूट्यूब चैनल पर 29 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का एक लंबे वर्जन वाला वीडियो मिला, जिसका हिंदी अनुवादित शीर्षक, "जॉर्डन के सांसदों ने संसद में हंगामा किया" है.
वीडियो के विवरण में बताया गया है कि मंगलवार 28 दिसंबर को जॉर्डन की संसद के अंदर कई सदस्य आपस में भिड़ गए. संसद की लाइव कवरेज में कई सांसदों को एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मार-पीट करते हुए देखा गया.
हमने वीडियो के विवरण से संकेत लेकर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें CNN पर एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि मंगलवार 28 दिसंबर 2021 को जॉर्डन की संसद में देश के 'संविधान में विवादास्पद संशोधनों' को लेकर तीखी बहस हो गई है. बहस के दौरान सांसद सदस्यों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई भी की.
CNN ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,"एक दूसरे पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियों करने पर रूढ़िवादी सांसद हसन रियाती और शादी उदवान के बीच झगड़ा बढ़ गया, जिससे बाद में कई अन्य सांसद भी धक्का-मुक्की और झगड़े में शामिल हो गए".
रॉयटर्स ने 28 दिसम्बर 2021 को प्रकाशित अपनी न्यूज़ रिपोर्ट में लिखा, "जॉर्डन की संसद में मंगलवार को संविधान में प्रस्तावित संशोधनों पर बहस के दौरान एक सदस्य के द्वारा की गई अनुचित टिप्पणी पर माफ़ी मांगने से इनकार करने पर स्पीकर ने सदस्य से बाहर जाने के लिए कहा, जिससे कुछ सदस्यों के बीच आपस में विवाद और बढ़ गया. हालांकि धक्का-मुक्की और मार-पीट में कोई घायल नहीं हुआ.
ग़ज़ा के लोगों द्वारा घायल होने का झूठा नाटक करने के वायरल दावे का सच क्या है?