अभिनेत्री रानी मुखर्जी के राजदीप सरदेसाई को डांटने का दावा गलत, वीडियो क्रॉप्ड है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में मर्दानी फिल्म के सीन को रीक्रिएट किए जाने का है.

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी द्वारा पत्रकार राजदीप सरदेसाई की डांट लगाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इंटरव्यू के दौरान राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछा कि शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं, इसके जवाब में अभिनेत्री ने पत्रकार को बुरी तरह डांट दिया. दावा है कि डांट के इस वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा लाइव टीवी पर नहीं दिखाया गया.
वायरल वीडियो में रानी मुखर्जी बोल रही हैं, " चुपचाप बैठ जा इधर" इसके बाद राजदीप सरदेसाई पूछते हैं- आप कौन होती हैं ? जवाब में रानी मुखर्जी कहती हैं, "बैठ जा इधर, अभी के अभी."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे संदर्भ से काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में वह मर्दानी फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर के किरदार की प्रस्तुति दे रही थीं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछ लिया की शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं तो रानी मुखर्जी ने उसे वहीं कुत्ते की तरह डांट दिया तो वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई का वीडियो
कीफ्रेम से सर्च करने पर हमें रानी मुखर्जी की राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत का पूरा वीडियो इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के यूट्यूब चैनल पर मिला. मुंबई में 25 -26 सितंबर को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव आयोजित हुआ था.
हाल ही में रानी मुखर्जी ने Mrs. Chatterjee vs Norway फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड मिलने और फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री के 30 वर्ष पूरे होने पर उन्हें कॉन्क्लेव में बातचीत के लिए बुलाया गया था.
इस दौरान उन्होंने राजदीप सरदेसाई के साथ अपने फिल्मी करियर और मर्दानी फिल्म सीरीज पर बात की थी. कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी मीरान चड्ढा बोरवंकर भी शामिल हुईं थीं.
मर्दानी फिल्म का सीन रीक्रिएट किया गया था
राजदीप सरदेसाई की रानी मुखर्जी से बातचीत के दौरान मर्दानी मूवी में फिल्माए गए सीन पर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान 32:10 मिनट की अवधि पर राजदीप अभिनेत्री से पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार की एक प्रस्तुति देने के लिए कहते हैं, वह कहते हैं, मैं यहां गुंडा बनकर खड़ा हो सकता हूं, जिसको आपके पुलिस स्टेशन में पकड़ा गया है. राजदीप उठकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, यस, मैडम क्या है ? अभिनेत्री मर्दानी की पुलिस इंस्पेक्टर वाले अंदाज में बोलती हैं, ऐ, बैठा जा ; राजदीप बोलते हैं, रियली ? अभनेत्री कहती हैं, चुपचाप बैठ जा इधर, इसके बाद राजदीप पूछते हैं, आप कौन होती हैं ? अभिनेत्री फिर मर्दानी की पुलिस इंस्पेक्टर के लहजे में जवाब देती हैं, बैठ जा इधर अभी के अभी. राजदीप ओके बोलकर बैठ जाते हैं.


