मोसाद के हेडक्वार्टर में आग लगने के दावे से वायरल वीडियो चीन का है
बूम ने पाया कि यह वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर में आग लगने की घटना का है. 11 जून 2025 को शहर के एक मोटरसाइकिल पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई थी.

सोशल मीडिया पर एक बड़े कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग का वीडियो वायरल है. यूजर्स इस क्लिप को इजराइल-ईरान संघर्ष से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि यह तेल अवीव में स्थित इजराइल की विदेशी खुफिया एजेंसी 'मोसाद' के मुख्यालय पर हुए हमले का वीडियो है.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो 11 जून 2025 को चीन के चोंगकिंग शहर के एक मोटरसाइकिल पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने की घटना का है. इस वीडियो का इजराइल-ईरान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि बुधवार (18 जून 2025) को भी इजराइल और ईरान का एक दूसरे पर मिसाइल हमला जारी है. ईरान ने दावा किया कि उसने तेल अवीव के पास हर्जलिया में मौजूद मोसाद ट्रेनिंग सेंटर को मिसाइल से निशाना बनाया. वहीं इजराइल ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि हर्जलिया में एक मिसाइल जरूर गिरी है लेकिन मोसाद मुख्यालय को कोई नुकसान नहीं हुआ.
क्या है दावा?
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया कि यह तेल अवीव में मोसाद के हेडक्वार्टर पर किए गए ईरानी हमले का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
बूम को वायरल वीडियो से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर में आग लगने की घटना का है.
1. चीन में आग लगने की घटना का वीडियो
रिवर्स इमेज सर्च से हमें Congnghe वेबसाइट पर 12 जून 2025 की रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून की दोपहर लगभग 1 बजकर 12 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग (Chongqing) शहर में स्थित एक मोटरसाइकिल पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई. यह आग तेजी से फैल गई और कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों सहित दर्जनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर घना काला धुआं उठता दिखाई दिया और कई धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं.
रिपोर्ट में बताया गया कि घटना की जानकारी मिलते ही महज तीन मिनट में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
2. चीनी मीडिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद
हमें कई चीनी मीडिया आउटलेट (यहां, यहां और यहां) पर भी इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. बीबीसी न्यूज पर भी इस घटना के विजुअल देखे जा सकते हैं.