Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • चीन के रेलवे सुरंग का वीडियो...
फैक्ट चेक

चीन के रेलवे सुरंग का वीडियो उत्तराखंड के देवप्रयाग का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मध्य चीन के हुनान प्रांत के सिली कंट्री का है. इसका उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rishabh Raj
Published -  22 Oct 2024 6:19 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact check of Devprayag-Srinagar railway viral video
    CLAIMपहाड़ों के बीच सुरंग से गुजरती ट्रेन का वायरल वीडियो उत्तराखंड के देवप्रयाग से श्रीनगर के बीच की रेलवे लाइन का है.
    FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो मध्य चीन के हुनान प्रांत के सिली कंट्री का है.

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पहाड़ पर सुरंगों के बीच से एक ट्रेन गुजर रही है. साथ ही पहाड़ के बगल में एक नदी भी बह रही है. यूजर्स इस वीडियो के शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह उत्तराखंड के देवप्रयाग से श्रीनगर के बीच रेलवे लाइन का दृश्य है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो चीन के मध्य में स्थित हुनान प्रांत के सिली कंट्री का है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'देश जलेबी के जुमलों पर नहीं, एक्सप्रेस वे और बेहतरीन रेलवे इंफ्रा पर विकास की रफ्तार भरता है. उत्तराखंड के देवप्रयाग से श्रीनगर के बीच रफ्तार भरती इस ट्रेन को देखिए और सुकून महसूस करिए कि अपना टैक्स का पैसा कहां लग रहा है: एक सोशल मीडिया साथी की पोस्ट.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    देश जलेबी के जुमलों पर नहीं एक्सप्रेस वे और बेहतरीन रेलवे इंफ्रा पर विकास की रफ्तार भरता है..! उत्तराखंड के देव प्रयाग से श्रीनगर के बीच रफ्तार भरती इस ट्रेन को देखिए और सुकून महसूस करिए कि अपना टैक्स का पैसा कहां लग रहा है : एक सोशल मीडिया साथी की पोस्ट..!! pic.twitter.com/FopZVan1z0

    — MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) October 11, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो चीन का है

    सोशल मीडिया पर एक पहाड़ पर सुरंगों के बीच से गुजरती ट्रेन का वीडियो देवप्रयाग और श्रीनगर के बीच रेलवे लाइन के दावे से वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.

    बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें mei_mei_0946 नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर 14 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

    इसका कैप्शन था, 'खड़ी पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाली ट्रेन यानबोडु टाउन, सिली, हुनान प्रांत, चीन में स्थित है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    View this post on Instagram

    A post shared by Mei Mei (@mei_mei_0946)


    इसकी मदद से जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें चीन के अखबार People's Daily के एक्स अकाउंट पर यह वीडियो मिला जिसे 22 अक्टूबर 2024 को पोस्ट किया गया था.

    इस पोस्ट का कैप्शन था, 'सुरंग के बाद सुरंग, एक चलती हुई ट्रेन पहाड़ी से गुजरती है, जो मध्य चीन के हुनान प्रांत के सिली कंट्री में एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत करती है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    Tunnel after tunnel, a moving train passes through the mountainous landscape, unfolding a beautiful sight in Cili County, central China's Hunan Province. #BeautifulChina pic.twitter.com/8NbJE9glrw

    — People's Daily, China (@PDChina) October 22, 2024

    People's Daily के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकांउट पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है. इसके अलावा चीनी न्यूज वेबसाइट finance.sina.com और tech.ifeng.com ने भी इस वीडियो के उत्तराखंड के होने के दावे को खारिज किया है.

    2025 तक पूरी होगी उत्तराखंड की चार धाम रेलवे परियोजना

    भारतीय रेलवे उत्तराखंड के चार महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए 327 किलोमीटर की एक रेलवे परियोजना पर काम कर रही है. इसमें से 105 किमी की रेल लाइन सुरंग से होकर गुजरेगी. इस परियोजना के तहत गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ को रेलवे से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है.

    ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच कुल 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें योग नगरी ऋषिकेश, मुनि की रेती, शिवपुरी, मंजिलगांव, साकनी, देवप्रयाग, कीर्ति नगर, श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, घोलतीर और कर्णप्रयाग हैं.

    Tags

    ChinaIndian RailwayUttarakhand
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो उत्तराखंड के देवप्रयाग से श्रीनगर के बीच रेलवे लाइन का है.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!