सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द होने के दावे से एबीपी न्यूज़ का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2021 का है जब कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सीबीएसई ने ये घोषणा की थी.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ की एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि इस साल सीबीएसई (CBSE) 10वीं की परीक्षा रद्द हो गयी हैं और 12वीं की फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गईं हैं. यूज़र्स इसे हाल का मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पिछले साल अप्रैल 2021 का है.
नहीं, यह वीडियो 'बेशरम रंग' गाने पर बिलावल भुट्टो को डांस करते नहीं दिखाता
इंस्टाग्राम पर यूज़र ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए वीडियो पोस्ट की है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे के सन्दर्भ में सर्च किया तो हालिया कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो इसकी पुष्टि करती हो.
इसके बाद वायरल वीडियो में दिख रहे एबीपी न्यूज़ के लोगो और सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया. एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 14 अप्रैल 2021 को वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न अपलोड हुआ मिला जिसका शीर्षक था,'कोरोना संकट : 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाली गईं'. वीडियो के शुरू में ही हम वायरल क्लिप देख सकते हैं.
वीडियो में बताया गया है कि देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द करने या आगे बढ़ाने को लेकर उठ रही मांगों को लेकर पीएम मोदी ने आज शिक्षा मंत्रालय के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में फैसले के बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को रद्द और स्थगित करने की घोषणा की है.
सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बूम को 14 अप्रैल 2021 का परीक्षाओं के कार्यक्रम के सन्दर्भ में एक नोटिफिकेशन मिला.