बुर्किना फासो के पूर्व मंत्री पर कोड़े बरसाने के गलत दावे से वीडियो वायरल
बूम ने बुर्किना फासो की फैक्ट चेक संस्था फासो चेक से बात की जिन्होंने इस वीडियो में किए जा रहे दावे को गलत बताया.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीटने का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह व्यक्ति पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के पूर्व परिवहन मंत्री विंसेंट डेबिलगो हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो को लेकर दावा झूठा है. वीडियो में व्यक्ति को डेबिलगो बताया जा रहा है जिन्हें अगस्त 2023 में वित्तीय धोखाधड़ी के लिए 11 साल की जेल हुई थी.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये हैं अफ्रीका के वित्त मंत्री बुर्किना फासो. भ्रष्टाचार में फंसे. राष्ट्रपति इब्राहिम ने इसे सजा के लिए जनता को सौंप दिया है. भारत में भी ऐसा ही कठोर कानून लागू करने की आवश्यकता है. भारत में भी जिन्होंने भोली भाली जनता से गारंटी कार्ड भरवाकर 8500 प्रति माह देने का वादा करके वोट प्राप्त किए हैं और अब देने से मना कर रहे हैं. उन लोगों को भी जनता द्वारा ऐसे सजा देने का प्रावधान होना चाहिए. ये स्वस्थ लोकतंत्र परंपरा के हित में अच्छा निर्णय साबित होगा.'
बूम को यह वीडियो वेरिफाई करने की रिक्वेस्ट के साथ उसके टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी मिला.
फैक्ट चेक
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बुर्किना फासो के पूर्व परिवहन मंत्री नहीं हैं.
विंसेंट डेबिलगो 2018-2022 के बीच पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना के परिवहन मंत्री रह चुके हैं. उन्हें अगस्त 2023 में वागाडूगु हाई कोर्ट द्वारा 11 साल की सजा सुनाई गई थी. उनके खिलाफ सार्वजनिक धन का गबन और 1.7 मिलियन यूरो मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. उनके ऊपर 4.7 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया था.
हमने विंसेंट डेबिलगो की कुछ तस्वीरें सर्च कीं. वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और डेबिलगो की तस्वीर में एक स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है.
इसके अलावा हमें अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों भाषाओं में ढूंढने पर डेबिलगो पर सार्वजनिक रूप से कोड़े बरसाने की कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.
बूम ने बुर्किना स्थित फैक्ट चेकिंग वेबसाइट फासो चेक के एडिटोरियल मैनेजर आंगे लेवी जॉर्डन से भी संपर्क किया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बुर्किना फासो के पूर्व परिवहन मंत्री नहीं हैं.
बूम स्वतंत्र रूप से इस बात का पता लगाने में सक्षम नहीं है कि वीडियो कहां का है और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कौन है, लेकिन हमारी जांच से स्पष्ट है कि वीडियो दिख रहे व्यक्ति बुर्किना फासो के पूर्व परिवहन मंत्री नहीं हैं.