Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • PM मोदी से एजेंला मर्केल, शी...
      फैक्ट चेक

      PM मोदी से एजेंला मर्केल, शी जिनपिंग के हाथ न मिलाने के वीडियो क्रॉप्ड हैं

      बूम ने फैक्ट चेक में पाया वायरल दावा गलत है. वीडियो के ब्रीफ वर्जन में दोनों नेताओं को पीएम मोदी से हाथ मिलाते देखा जा सकता है.

      By -  Shefali Srivastava
      Published -  26 Oct 2024 5:07 PM IST
    • Listen to this Article
      did Xi Jinping avoid hand shake with PM Modi a Fact check
      CLAIMब्रिक्स समिट के दौरान शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से परहेज किया.
      FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. वीडियो के ब्रीफ वर्जन में शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

      सोशल मीडिया पर पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के वीडियो क्लिप के साथ एक पोस्ट वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ब्रिक्स समिट के दौरान शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने से परहेज किया.

      बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. इसके ब्रीफ वर्जन में दोनों राष्ट्र के नेता पीएम मोदी के साथ अपने-अपने देश के झंडे के सामने हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

      वायरल वीडियो में दो क्लिप हैं. एक क्लिप में पूर्व जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल और दूसरी क्लिप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ हैं.

      एक्स पर @TheIncNews नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज , - ब्रेकिंग न्यूज़, मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है.🤓🤓 भक्तों कुछ करो, कम से कम मीडिया में तो युद्ध शुरू करो.'

      शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज , - ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨

      मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है।🤓🤓

      भक्तो कुछ करो। कम से कम मीडिया में तो युद्ध शुरू करो। pic.twitter.com/Aej0CAtFEH

      — INC News (@TheIncNews) October 23, 2024


      आर्काइव लिंक

      इसी तरह फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो वायरल है.


      आर्काइव लिंक

      फैक्ट चेक

      जिनपिंग और मर्केल के अधूरे वीडियो वायरल

      सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ नहीं मिलाया. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है.

      बूम ने वायरल वीडियो में शामिल दोनों क्लिप का अलग-अलग फैक्ट चेक किया जिनके ब्रीफ वर्जन में दोनों राष्ट्र के नेता पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आए.

      क्लिप 1: एंजेला मर्केल के साथ पीएम मोदी

      गूगल पर संबंंधित कीवर्ड से सर्च करने पर The Tribune के यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2017 को अपलोड किया गया 25 सेकंड का ब्रीफ वर्जन वाला वीडियो मिला जिसका टाइटल था- PM Modi and Chancellor Angela Merkel during a press conference. वीडियो के आखिर में एजेंला मर्केल और पीएम मोदी हाथ मिलाते दिखाई देते हैं.


      इसके बाद हमें 30 मई 2017 को India Today की वेबसाइट पर प्रकाशित गैलरी मिली जिसमें पीएम मोदी के जर्मनी दौरे की तस्वीरें शामिल हैं. इसमें बताया गया कि पीएम मोदी यूरोप के चार देशों के दौरे पर सबसे पहले जर्मनी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्पेन, रूस और फ्रांस का दौरा किया था.

      इस दौरान जर्मनी के बर्लिन स्थित चांसलर कार्यालय में जर्मन-भारतीय सरकार कंसल्टेशन के चौथे राउंड के बाद पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था.

      क्लिप 2: शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी

      बूम ने पाया कि शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की दूसरी क्लिप ब्रिक्स समिट 2024 के दौरान की है. गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 23 अक्टूबर 2024 को अपलोड एएनआई के यूट्यूब चैनल पर मोदी और जिनपिंग की मुलाकात का वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है- 'Historic handshake': PM Modi holds meeting with Chinese President Xi Jinping at BRICS Summit. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देश के नेताओं ने अपने-अपने देश के ध्वज के सामने हैंडशेक किया.


      पांच साल बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता

      बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच पांच साल बाद रूस के कजान में ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर हुए समझौते का स्वागत किया गया. दोनों देशों के बीच शांति बहाल और मतभेदों को सुलझाने पर जोर दिया गया.

      Tags

      Prime Minister Narendra ModiBRICSXi JingpingINDIA
      Read Full Article
      Claim :   ब्रिक्स समिट में शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से परहेज किया.
      Claimed By :  X user @TheIncNews and facebook posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!