मुर्शिदाबाद: रेलवे ट्रैक पर बम की अफवाह की पुरानी घटना हालिया दावे से वायरल
बूम ने पाया कि दिसंबर 2024 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में निमतिता स्टेशन पर बम रखने की अफवाह फैली थी. पुलिस ने बम रखने की आशंका में मदन कुंडू और सागर दास नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था.



सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रेलवे ट्रैक पर बम रखने की कोशिश कर रहे मदन कुंडू और सागर दास को गिरफ्तार किया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दिसंबर 2024 की घटना है. मुर्शिदाबाद के निमतिता स्टेशन पर बम रखने की आशंका में मदन कुंडू और सागर दास नाम के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसका मुर्शिदाबाद की वर्तमान हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में यह विरोध प्रदर्शन सांप्रदायिक अशांति में बदल गया. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भय के चलते मुर्शिदाबाद के कुछ निवासी जिले से पलायन कर मालदा चले गए. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस सेवादल के एक्स हैंडल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में रेलवे लाइन के पास बम लगाते हुए पकड़े गए मदन कुंडू और सागर दास, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बम हुआ बरामद. असली खेल बंगाल में सत्ता पाने का चल रहा है.’

इस वायरल तस्वीर में The Live Tv का लोगो है. इस तस्वीर को ‘The Live Tv सच सबसे आगे’ नाम के डिजिटल मीडिया आउटलेट ने 20 अप्रैल 2025 को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था.

फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें The Report Hindi नाम के एक्स हैंडल पर 28 दिसंबर 2024 का एक पोस्ट मिला. इसमें यह वायरल तस्वीर भी मौजूद है. इसमें बताया गया कि मुर्शिदाबाद में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों, सागर दास और मदन कुंडू को बम लगाते हुए गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद गूगल पर बांग्ला कीवर्ड से सर्च करने पर हमें बांग्ला भाषी मीडिया आउटलेट पर इस घटना की कई न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं. न्यूज18 बांग्ला की 26 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, निमतिता स्टेशन से 500 मीटर दूर रेल की पटरी पर बम मिलने की अफवाह से दहशत फैल गई थी. इससे जंगीपुर जाने वाली ट्रेन भी निमतिता स्टेशन पर फंसी रही. इस मामले में सूती पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
आनंद बाजार पत्रिका में बताया गया कि स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बम रखने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर दास और मदन कुंडू के रूप में हुई थी.
Sangbad Pratidin की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपी नशे की हालत में थे. पुलिस को कोई बम भी नहीं मिला था. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि आरोपियों ने काली पॉलीथीन में पत्थर लपेटकर और उन्हें रेलवे पटरियों के पास फेंका था.
मुर्शिदाबाद टुडे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस घटना की वीडियो रिपोर्ट भी शेयर की गई थी. वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
रेलवे ट्रैक पर बम मिलने के दावे के संबंध में आरपीएफ के मालदा डिवीजन के एक्स हैंडल पर सूती थाना के विशेषज्ञों के हवाले से बताया गया कि उस बम जैसी दिखने वाली संदिग्ध वस्तु की गहन जांच के बाद पाया गया कि वह वस्तु वास्तव में एक प्लास्टिक की बॉल की थी, जिसके अंदर एक पत्थर था. प्लास्टिक बॉल को सुतली से लपेटा गया था.
आरपीएफ मालदा डिवीजन ने एक अन्य पोस्ट में बताया था कि स्थानीय ग्रामीणों में डर पैदा करने के लिए दो व्यक्तियों ने यह कृत्य किया था.